WWE मंडे नाइट रॉ के 25 साल पूरे होने पर एक खास शो बनाने की तैयारी में जुट गई है और अब इस बात का एलान हुआ है कि स्मैकडाउन लाइव के मेंबर्स भी इस शो का हिस्सा होंगे।
WWE ने पहले इस बात का एलान किया था कि रॉ की 25वीं सालगिरह काफी अच्छे से सेलिब्रेट करेंगे और उस शो को खास बनाने के लिए पहले ही इस बात का एलान हो गया है कि शॉन माइकल्स, केविन नैश जैसे लैजेंड हिस्सा ले सकते हैं। इसके अलावा इस बात की भी अफवाह है कि अंडरटेकर भी रॉ के खास एपिसोड का हिस्सा बन सकते हैं।
न्यू यॉर्क पोस्ट में पब्लिश हुई एक रिपोर्ट के अनुसार रॉ को वो एपिसोड ब्रुकलिन में होगा, फैंस को बता दें कि यह वो ही जगह है, जहां रॉ ने अपना डेब्यू किया था।
अब स्मैकडाउन रोस्टर के भी इस शो के हिस्सा बन जाने के बाद वो एपिसोड और भी ज्यादा खास बन जाएगा। जहां उस दौरान रॉ रोस्टर अपना एपिसोड हैमरस्टीन बॉलरूम में रैसल करेंगे, तो स्मैकडाउन लाइव बार्कलेज सेंटर में लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि इसके अलावा दोनों ब्रांड को एक रात के लिए मिक्स करके, दोनों जगहों पर एक एक शो कराया जाए।