WWE सुपरस्टार बिग ई (Big E) ने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर इस बार बड़ा बयान दिया। बिग ई ने कहा कि रोमन रेंस WWE लॉकर रूम में बुराई और विरोध सहन नहीं कर सकते हैं। रोमन रेंस ब्लू ब्रांड के सबसे टॉप सुपरस्टार हैं। पिछले एक साल से मौजूदा रोस्टर के रेंस सबसे बड़े हील है। इस समय रेंस का WWE रन सबसे अच्छा चल रहा है।on HIS time.#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/ua8A15pgl1— WWE (@WWE) July 31, 2021WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को लेकर बिग ई ने दिया बड़ा बयानSPORTbible को हाल ही में मिस्टर मनी इन द बैंक बिग ई ने अपना इंटरव्यू दिया। बिग ई से यहां सबसे बेकार रेसलर के बारे में पूछा गया था। बिग ई ने रोमन रेंस को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा,मेरे हिसाब से वो शख्स रोमन रेंस है क्योंकि वो लॉकर रूर में विरोध और बुराई सहन नहीं सकते हैं। इस तरह की चीजें लेकर वो अभी फिलहाल आगे बढ़ रहे हैं।SummerSlam में रोमन रेंस का मुकाबला जॉन सीना के साथ होगा। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में इस मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है। हाल ही में बिग ई ने Money in the Bank ब्रीफकेस जीतकर इतिहास रचा था और अब वो इसे कभी भी कैश इन कर सकते हैं।ब्रीफकेस जीतने के बाद कई बार बिग ई अपना इंटरव्यू दे चुके हैं। बिग ई की नजरें यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर है और ये बात वो खुद कह चुके हैं। बिग ई का कहना है कि वो रोमन रेंस के ऊपर ब्रीफकेस कैश इन करना चाहते हैं।ब्लू ब्रांड में रेंस और बिग ई की राइवलरी हर कोई देखना चाहता है। बिग ई भी रेंस के साथ मैच लड़ना चाहते हैं। WWE ने अब बिग ई को पुश देना शुरू कर दिया है। बिग ई को अगर बड़ा सुपरस्टार बनना है तो उन्हें रेंस के रास्ते से होकर गुजरना पड़ेगा।रोमन रेंस ने पिछले एक साल में कई दिग्गजों को मात दी। लगातार रेंस ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की। ऐसा लग रहा है कि इस साल भी रेंस यूनिवर्सल चैंपियन बने रहेंगे। फिलहाल रोमन रेंस के सामने दिग्गज जॉन सीना की चुनौती होगी। इन दोनों के बीच मैच का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। जल्द ही दोनों के बीच WWE इतिहास का सबसे बड़ा रीमैच देखने को मिलेगा।