WWE स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन ने जेम्स एल्सवर्थ को 30 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है और इसके साथ ही उन पर 10 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। डैनियल ब्रायन ने ये कदम इसलिए उठाया है क्योंकि पिछले हफ्ते हुए मनी इन द बैंक लैडर मैच में जेम्स एल्सवर्थ ने दखल दिया था। पिछले हफ्ते हुए मनी इन द बैंक लैडर मैच से पहले जेम्स एल्सवर्थ को एरीना से बाहर कर दिया गया था और उन पर एरीना में आने को लेकर बैन लगा दिया गया। मनी इन द बैंक पीपीवी की तरह ही पिछले हफ्ते भी उन्होंने दखल दी और उसका फायदा कार्मेला को हुआ और वो दूसरी बार मिस मनी इन द बैंक जीत गईं। आज हुए स्मैकडाउन लाइव पर कार्मेला और एल्सवर्थ, पिछले हफ्ते की जीत का जश्न मना रहे थे। दोनों के जश्न में सबसे पहले WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी ने खलल डाला। नेओमी ने कार्मेला को चैलेंज करते हुए कहा कि वो कभी भी और कहीं भी टाइटल कार्मेला के खिलाफ डिफेंड करने के लिए तैयार हुए। उन्होंने एल्सवर्थ का भी मजाक उडाकर उन्हें नाकारा कहा। उसके बाद स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन बाहर आ गए और उन्होंने डैनियल ब्रायन की बात का उल्लंघन करने की वजह से जेम्स एल्सवर्थ को 30 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया और उन पर 10 हजार डॉलर का भी जुर्माना लगाया। डैनियल ब्रायन ने आगे बोलते हुए कहा कि अगर जेम्स एल्सवर्थ रिंग छोड़कर नहीं गए तो कार्मेला से अभी मनी इन द बैंक ब्रीफकेस छीन लिया जाएगा। प्रिंसेस ऑफ स्टेटन आईलैंड कार्मेला ने जेम्स एल्सवर्थ से जाने के लिए कहा। जेम्स एल्सवर्थ और कार्मेला दोनों ही चुपचाप रिंग छोडकर चले गए और फीनिक्स का पूरा क्राउड यस यस चैंट करने लगा।