मोजो राउली और बैरन कॉर्बिन कल ट्विटर में आपस में भिड़ गए और इसका अंत राउली के कॉर्बिन को ट्रोल करने के साथ हुआ। इसकी शुरुआत आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल विनर के बारे में एक ट्वीट से हुई।
बैरन कॉर्बिन ने 2016 में आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल जीता था, वहीं राउली ने इस साल यह मैच जीता था। हालांकि राउली को कॉर्बिन की तरह इससे फायदा नहीं हुआ। कॉर्बिन फिलहाल मनी इन द बैंक के विजेता हैं, वहीं राउली स्मैकडाउन लाइव में कभी कभी नज़र आते हैं। बेरन कॉर्बिन केविन ओवंस की ही तरह ट्विटर पर अपने ट्रोलों को चुप कराते रहते हैं और बेइज़्ज़ती बिलकुल भी नहीं झेलते हैं। मोजो के ट्वीट के बाद कॉर्बिन ने उनपर निशाना साधते हुए प्रतिक्रिया दी।
(उम्मीद है कि रैसलर गिर जाते हैं और बह जाते हैं)
(अगर इसका मतलब है कि मुझे आपको माइक्रोफोन में बोलते नहीं सुनना होगा, तो मैं ख़ुशी ख़ुशी खुद ही कूद जाऊंगा) मोजो राउली ने अपनी इस बेइज़्ज़ती का बदला अगली ट्वीट में लिया और कॉर्बिन की सबसे बड़ी कमजोरी - माइक स्किल्स के बारे में तंज़ कसा। बैरन कॉर्बिन को उनकी माइक स्किल्स के लिए पहले भी आलोचना की जा चुकी है और वह दर्शकों से रिएक्शन ला पाने में असफल होते हैं। हालांकि उन्हें एक हील के तौर पर पुश किया जा रहा है और वह जल्द ही टॉप हील बन सकते हैं। जिस तरह रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन को बड़ा पुश मिला था उसी तरह WWE स्मैकडाउन लाइव में बैरन कॉर्बिन को बड़ा पुश देना चाहती है। रैसलिंग ऑब्ज़र्वर रेडियो के डेव मेल्ट्ज़र का कहना है कि WWE कॉर्बिन से काफी उम्मीदें रखती है और उन्हें टॉप हील रैसलर के रूप में देखती है। वहीं राउली के ट्रोल पर कॉर्बिन ने कोई रिस्पांस नहीं दिया जिसका मतलब हुआ कि हाइप ब्रो ने ट्विटर पर यह बैटल जीत लिया। अब देखना दिलचस्प होगा अगर यह ट्विटर राइवलरी हमें स्मैकडाउन लाइव में भी देखने मिलती है। हालांकि अगर ऐसा होता है तो कॉर्बिन मैच को आसानी से जीत लेंगे, इस बात में कोई शंका नहीं है। कॉर्बिन ने हाल ही में जॉन सीना के साथ फिउड शुरू की है और समरस्लैम में उनकी सीना से भिड़ंत हो सकती है। अगर नाकामुरा समरस्लैम में जिंदर महल को WWE चैंपियनशिप के लिए हरा देते हैं तो कॉर्बिन MITB से कैश इन भी कर सकते हैं। ट्विटर पर WWE सुपरस्टार्स को भिड़ते देखना मज़ेदार होता है और कॉर्बिन शुरुआत से ही बुली रहे हैं और उन्हें जब कोई मज़ा चखाता है तो फैंस और रैसलिंग वर्ल्ड के लिए यह और भी मज़ेदार हो जाता है।