पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन शेल्टन बैंजामिन के साथ बड़ी ही अजीबोगरीब चीज हुई। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपना गुस्सा जाया किया है। गुस्सा इस बात पर निकाला कि उनके द्वारा ली गई रैंटल कार पर एक बंदूक मिली है। जिसके अंदर गोली लोड हुई थी।
स्मैकडाउन लाइव सुपरस्टार ने ये कहा कि चार दिन पहले जो उन्हें कार किराए पर ली थी उसमें उन्हें बंदूक मिली जिसमें गोली भरी हुई थी।
पिछले साल शेल्टन बैंजामिन ने WWE में वापसी की। और चैड गेबल के साथ जोड़ी बनाई। इन दोनों ने टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज के साथ फाइट की। अभी तक इन दोनों ने काफी अच्छा काम किया है। इस हफ्ते द एसेंंसन के खिलाफ शानदार जीत इन दोनों ने हासिल की। बैंजामिन इससे पहले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, यूनाइटेड स्टेट्स और दो बार टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं।
किराए पर कार लेना बैंजामिन को इस बार महंगा पड़ गया। है। सोशल मीडिया पर बैंजामिन के कई फॉलोवर्स हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपना दर्द बयां किया। उन्होंने गुस्से में इनकी सर्विस के लिए थैंक्यू कहा। और अपनी जान का खतरा बताया।
जैसे ही शैल्टन ने अपनी इस स्टोरी को सोशल मीडिया में सभी के सामने रखा, तभी कई सुपरस्टार्स की प्रतिक्रियाएं आ गई। रैंडी ऑर्टन ने सबसे पहले इस पर प्रतिक्रिया दी। और सलाह दी।Thank you @Budget (LIT) for your great service of putting my reputation, freedom and quite possibly my life in jeopardy I’ve unknowingly been driving your car around the last 4 days with a F’N LOADED GUN in the Glove compartment!!?????? pic.twitter.com/NZj7GmtA8V
— Shelton J. Benjamin (@Sheltyb803) February 7, 2018
बजट कार वालों का अभी तक कोई भी जवाब नहीं आया है। उम्मीद है कि जल्द ही बैंजामिन को उनके ट्वीट का जवाब जल्द ही मिल जाएगाOh, and #freebudgetrentals4life https://t.co/yKJ3ZrgEeC
— Randy Orton (@RandyOrton) February 7, 2018