स्मैकडाउन के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आई है। मैड्रिड में हुए स्मैकाउन हाउस शो के दौरान सुपरस्टार सिनकारा चोटिल हो गए है। ये हादसा तब हुआ जब वो मल्टी पर्सन मैचअप में थे। सिनकारा का जिनका असली नाम जॉर्ज एरियास हैं। वह WWE में 2009 से रैसलिंग कर रहे हैं। शुरुआत में वह बिना मास्क के काम किया करते थे लेकिन बाद में 'सीना कार' एर्गो 'फेसलेस' लुचाडोर करेक्टर की वजह से लोकप्रिय हुए। मैड्रिड, स्पेन में WWE ब्लू ब्रांड के दौरान सिनकारा ने एक मल्टी पर्सन मैचअप में भाग लिया। इसमें बैरन कॉर्बिन और सैमी जेन भी शामिल थे। जिसमें कॉर्बिन रोप के सामने खड़े सिनकारा के खिलाफ क्लोजलाइन मारने के लिए गए। इसके जवाब में सिन कारा ने डक कर के कॉर्बिन को रिंग के बाहर कर दिया। हालांकि इस दौरान सिनकारा अजीब ढंग से अपने पैर पर उतरे। इसके तुरंत बाद उन्हें दर्द से अपना पैर पकड़ते हुए देखा गया। सिनकारा रैफरी और अपने साथी रैसलर्स को अपनी चोट के बारे में जब तक संकेत देते उससे पहले सैमी जेन ने उनके उपर हमला जारी रखा । सिनकारा अभी वर्तमान में मेडिकल स्टाफ के देखरेख में हैं । WWE और इस सुपरस्टार के प्रतिनिधियों ने अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।