40 साल के SmackDown Superstar ने WWE Draft से पहले दिया खास संदेश, ट्वीट करते हुए किया बड़ा दावा 

WWE ड्राफ्ट काफी नजदीक आ चुका है
WWE ड्राफ्ट काफी नजदीक आ चुका है

WWE: एलए नाइट (LA Knight) का इस वक्त WWE मेन रोस्टर में रन कुछ खास नहीं चल रहा है। इसके बावजूद वो कुछ हफ्तों बाद होने जा रहे WWE ड्राफ्ट को लेकर चिंतित नहीं नज़र आ रहे हैं। कई दूसरे बड़े सुपरस्टार्स सहित एलए नाइट को भी रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया था। बता दें, लगातार मैच हारने के बाद भी एलए नाइट की फैंस के बीच लोकप्रियता बढ़ रही है।

Speaking truth, because I AM the truth#LAKnightyoutu.be/KwW78qHlSpg

एलए नाइट का SmackDown के आखिरी एपिसोड में जेवियर वुड्स के खिलाफ मिली हार के बाद इंटरव्यू लिया गया था। इस दौरान एलए नाइट ने कहा कि रेफरी ने उन्हें मैच में चीटिंग करने से रोका था लेकिन जेवियर द्वारा की गई चीटिंग को नजरअंदाज किया था। एलए नाइट ने इस दौरान दावा किया कि वो ब्लू ब्रांड के सबसे तेजी से लोकप्रिय होने वाले सुपरस्टार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें परवाह नहीं है कि WWE ड्राफ्ट में उन्हें किस ब्रांड का हिस्सा बनाया जाएगा।

अब एलए नाइट ने ट्विटर पर अपने इस इंटरव्यू के वीडियो की लिंक शेयर की है और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-

"मैं सच कह रहा हूं, क्योंकि मैं सच हूं।"

पूर्व WWE मैनेजर डच मैंटेल ने SmackDown में एलए नाइट की हार को लेकर दिया बड़ा बयान

youtube-cover

पूर्व WWE मैनेजर डच मैंटेल हाल ही में Sportskeeda Wrestling के SmackTalk पर एलए नाइट को SmackDown में जेवियर वुड्स के खिलाफ मिली हार के बारे में बात की। उन्होंने कहा-

"मुझे लगता है कि एलए नाइट को जेवियर के खिलाफ हार से बिल्कुल भी नुकसान नहीं हुआ है। इससे जेवियर को मदद मिली लेकिन आपके प्वाइंट के हिसाब से एलए नाइट को इस वक्त मदद की जरूरत है। जेवियर वुड्स यहां करीब 10 सालों से हैं। वो कब से यहां हैं? इसलिए वो लोग जानते हैं कि वो क्या कर सकते हैं। लेकिन एलए नाइट, मुझे लगता है कि वो लोकप्रिय हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि वो लोग उन्हें (एलए नाइट) सपोर्ट कर रहे हैं। वो लोग लोग जानते हैं कि अगर उन्हें सपोर्ट मिलेगा तो वो काफी अच्छा कर सकते हैं। मुझे ऐसा लगता है।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment