स्मैकडाउन के एपिसोड पर फैंस को शेकअप देखने को मिला। ये शेक अप उम्मीद से बेहतर साबित हुआ। जिन सुपरस्टार्स का कयास ब्लू ब्रांड के लिए लगाया जा रहा था वैसा ही दिखा। रॉ के बड़े सुपरस्टार्स और टैग टीम्स को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया। जबकि द मिज ने साफ किया कि वो अगले हफ्ते आकर सभी सवालों का जवाब देंगे। जबकि NXT के बड़े नाम भी अब स्मैकडाउन का हिस्सा बन गए है। चलिए नजर डालते है कि किन किन सुपरस्टार्स को ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट किया।
यूएस चैंपियन जैफ हार्डी स्मैकडाउन में पहुंचे
सोन्या डेविल और मेंडी रोज को ब्लू ब्रांड में किया ड्राफ्ट
रोमन रेंस को रॉ पर धमकी देने वाले समोआ जो ने ब्लू ब्रांड में दस्तक दी
चोट से लगभग 8 महीनों बाद बिग कैस ने वापसी करते हुए ब्लू ब्रांड में कदम रखा।
असुका को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया।
रॉ के पूर्व टैग टीम चैंपियन ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन को ब्लू ब्रांड में डाला गया
NXT के पूर्व चैंपियन एंड्राडे अल्मस अब ब्लू ब्रांड का हिस्सा बने।
रॉ के चार बार के पूर्व टैग टीम चैंपियन द बार को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया।
NXT के सैनटी को भी ब्लू ब्रांड डाला गया।
आर ट्रूथ रेड ब्रांड से ब्लू ब्रांड में आए
द मिज को स्मैकडाउन में फिर से आए हैं लेकिन इस हफ्ते उन्होंने दस्तक नहीं दी ।
Edited by Staff Editor