WWE के सुपरस्टार कॉनर के परिवार मे एक लड़के का जन्म हुआ है। 37 साल के स्मैकडाउन लाइव परफॉर्मर ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी कि टांपा के एक लोकल हॉस्पिटल मे उनकी पत्नी ने लड़के को जन्म दिया है। कॉनर ने अपने फैंस को अपने लड़के एलिजाह का फर्स्ट लुक भी दिखाया है। कॉनर जिनका वास्तविक नाम रेयान पारमीटर है ने WWE की डेवलेपमेंटल क्षेत्र मे मे परफॉर्म करने के साथ ही सन 2000 मे इंडी सर्किट मे भी काम किया था। हालांकि 2014 के बाद ही कॉनर WWE मे विख्यात हुए जहां उन्होंने अपने एसेंशन टैग टीम पार्टनर विक्टर के साथ परफॉर्म किया। कॉनर और विक्टर को ब्लू ब्रॉंड के लिए नए टैलैंटस को तैयार करने के लिए नीचे भेज दिया गया था। Happiest day of my life! #Elijah #fatherhood A post shared by Ryan Parmeter (@konnor_ascension_wwe) on Sep 22, 2017 at 7:20am PDT बेपरवाह पूर्व अनुभवी परफॉर्मर काफी हाइ स्प्रिट मे दिखाई दे रहा है खास तौर से अपनी फैमिली मे एलिजा के रूप मे नए मेहमान के आने के बाद से। कॉनर का छोटा मगर प्यारा मैसेज एलिजाह की फोटो के साथ ये था- 'मेरी जिन्दगी का सबसे खुशनुमा दिन' कॉनर और विक्टर इस समय WWE के ब्रांड स्मैकडाउन के लिए परफॉर्म करते हैं और ये दोनों इस ब्लू ब्रांड की सबसे चुनौतीपूर्ण टैग टीम डिवीजन के लिए काफी जरूरी हिस्सा हैं। लेखक- जॉनी पेन, अनुवादक- नीरज पाण्डेय