कल हुई रॉ में शेन मैकमैहन ने दिखाया कि वो सर्वाइवर सीरीज को कितनी गंभारता से ले रहे हैं और उसके लिए पूरे स्मैकडाउन रोस्टर ने रॉ के सुपरस्टार्स के ऊपर अटैक कर दिया था। रॉ के ऊपर अटैक करने का प्लान पूरी तरह से शेन मैकमैहन का ही था। इसके पीेछे का कारण भी उन्होंने स्मैकडाउन में बताई। इस दौरान स्मैकडाउन रोस्टर के सभी सुपरस्टार काफी गुस्से में नजर आए थे। रॉ के लॉकर रूम में जाकर सभी सुपरस्टार्स ने रॉ के सुपरस्टार्स की बुरी तरह पिटाई की। यहीं नहीं अंत में सभी सुपरस्टार रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल को पकड़ कर रिंग में ले आए। इसके बाद शेन मैकमैहन ने सर्वाइवर सीरीज के लिए कर्ट एंगल को बड़ी धमकी दी। इस अटैक के बाद स्मैकडाउन के सभी सुपरस्टार खुश नजर आए। और सभी ने ट्विटर पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी। #UnderSiege — Shane McMahon (@shanemcmahon) October 24, 2017 (शेन मैकमैहन: रॉ में घेराबंदी) #UnderSiege#EOD@mikethemizpic.twitter.com/z2gUVSPXwY — Baron Corbin (@BaronCorbinWWE) October 24, 2017 (बैरन कॉर्बिन:मिज तुमने देख लिया होगा, तुम्हारे हाऊस में आकर कैसे हमने सभी को मारा) That's how you make a statement. Blue is taking no prisoners. You know that now Red. #RedAintHyped#UnderSiege@WWE — Mojo Rawley (@MojoRawleyWWE) October 24, 2017 (मोजो राउली: कैदियों की तरह हमने पिटाई की) They came for #RAW, but they got Smacked DOWN! #Smackdown#SmackdownLive#BlueTeam#BleedBlue — Kofi Kingston (@TrueKofi) October 24, 2017 (कोफी किंग्सटन:हम रॉ में गए और उन्हें डाउन कर दिया) #UnderSiegepic.twitter.com/3Oyk2iH0om — AJStyles.Org (@AJStylesOrg) October 24, 2017 (एजे स्टाइल्स: मैं इस तरीके का आगे भी कोई मौका नहीं छोड़ूंगा) #RAW best. episode. ever. You're welcome#UnderSiege featuring: @ZackRyderpic.twitter.com/oiH1ZHxAmx — Dolph Ziggler (@HEELZiggler) October 24, 2017 (डॉल्फ जिगलर: मैं किसी लैजेंड और किसी बड़े सुपरस्टार्स से नहीं डरता हूं। पैंसो के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं) Blue blue blue. You know it. #undersiegepic.twitter.com/Ng3vuqVvGl — Zack Ryder (@ZackRyder) October 24, 2017 (जैक रायडर: ब्लू, ब्लू, ब्लू। इसका मतलब सब जानते हैं) Team Blue. Through and Through. #UnderSiege#SDLive — Tye Dillinger (@WWEDillinger) October 24, 2017 (टाय डिलिंजर:चारों तरफ टीम ब्लू)