स्मैकडाउन लाइव के अगले एक्सक्लूसिव पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा। हालांकि इस एलान के बाद चैंपियंस ने सोशल मीडिया पर जाकर इस हैरान कर देने वाले फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। WWE के इस एलान के बाद द उसोज, द न्यू डे और चैड गेबल-शेल्टन बेंजामिन की जोड़ी ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी। द उसोज ने इस तरह से रिएक्ट किया कि जैसे वो एक बेबीफेस हैं और गेबल-बेंजामिन की जोड़ी हील है। The #Usos just heard the big announcement that they will be in a triple threat at #ClashofChampions. #WWEClash #WWEMexicoCity A post shared by WWE (@wwe) on Dec 1, 2017 at 9:10pm PST It looks like The #NewDay are ready for their title opportunity at #WWEClash, but someone should probably tell @wwegable & @sheltyb803! #WWEMexicoCity A post shared by WWE (@wwe) on Dec 1, 2017 at 10:23pm PST It seems @gablewwe & @sheltyb803 aren’t as excited as The #NewDay & The #Usos. #WWEClash #WWEMexicoCity A post shared by WWE (@wwe) on Dec 1, 2017 at 10:35pm PST WWE ने हाल ही में क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के लिए तीन बड़े मैच का एलान किया था। हालांकि टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच के एलान के बाद हर किसी को हैरानी हुई है। इस मैच के एलान के बाद उसोज ने कहा, "हमने सुना कि हमें अपने टाइटल को क्लैश ऑफ चैंपियंस में ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करना होगा। एक बार फिर हालात हमारे खिलाफ है।" द उसो ने इसके बाद कहा कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि वो इन दोनों को हराएंगे। क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी 17 दिसंबर (भारत में 18 दिसंबर) को लाइव आएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में द उसोज अपने टाइटल को डिफेंड कर पाएँगे या नहीं। पीपीवी में इसके अलावा एजे स्टाइल्स अपने टाइटल को जिंदर महल के खिलाफ डिफेंड करेंगे, तो शार्लेट फ्लेयर और बैरन कॉर्बिन भी अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे।