एक तरफ जहां WWE ब्रैंड स्पिलट की तैयारी में लगी है, वहीं दूसरी तरफ वो ये भूल गई है की उसके शो लोगों को ज़्यादा पसंद नहीं आ रहे हैं। इस बार की स्मैकडाउन भी पिछले हफ्ते से बुरी रही। इस बार स्मैकडाउन को लगभग 2.08 मिल्यन लोगों ने टीवी पर देखा, जो पिछली बार से 3% कम थी। पिछली बार लगभग 2.145 मिल्यन लोगों ने इसे टीवी पर देखा था। लेकिन से पिछली से पिछली स्मैकडाउन से थोड़ी अच्छी थी। इस बार भी ये शो तीसरे नंबर रहा। WWE के लिए ये निश्चित ही चिंता का विषय होगा, क्योंकि अभी WWE के काफी बड़े प्लैन्स हैं। 19 जुलाई को स्मैकडाउन भी लाइव जो जाएगी, और WWE को ये उम्मीद होगी की इससे शो की रेटिंग्स बढ़ेगी। लेकिन अगर ऐसी ही कमजोर बुकिंग आगे भी होती रही तो WWE को कुछ और सोचना होगा। शायद पुराने स्टार्स को स्मैकडाउन में भेजके WWE अपनी टीवी रेटिंग्स को अच्छा कर पाए। पर WWE फैंस के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता, अगर उन्हे अच्छा शो नहीं मिला तो वो आगे भी ऐसे ही अलग होते रहेंगे।