रैसलमेनिया से पहले स्मैकडाउन का ये आखिरी एपिसोड था लेकिन इसमें रोमांच की कमी बिल्कुल नहीं देखने को मिली। ग्रैंड स्टेज के लिए सभी स्टोरीलाइन का बिल्ड अप दिखने को मिले। कोफी किंग्सटन और डैनियल ब्रायन ने रैसलमेनिया का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। केविन ओवेंस ने अपने शो पर रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स को लड़वाया जबकि शेन मैकमैहन ने मिज को सैनिटी के खिलाफ मैच दिया गया, हालांकि रैसलमेनिया के लिए शेन मैकमैहन ने मिज को मुसीबतों में डाला लेकिन मिज ने खुद को साबित किया। बैकी लिंच को रॉ में गिरफ्तार किया गया था लेकिन स्मैकडाउन में उन्होंने एंट्री की और ये साफ किया कि वो रैसलमेनिया के लिए तैयार है और डबल चैंपियन बनकर दिखाएंगी। बैकी के जोश से फैंस का जोश काफी बढ़ गया। इस दौरान 18 सुपरस्टार्स का एक मिक्स्ड टैग टीम देखने को मिला हालांकि ये मैच खत्म नहीं हुआ। दिलचस्प बात तो ये रही कि रैसलमेनिया की होस्ट एलेक्सा ब्लिस ने एंट्री की और द उसोज का मैच बुक कर दिया , इस एलान के बाद पूरा एरिना हैरान हो गया। चलिए नजर डालते है कि इस एपिसोड के बाद फैंस ने क्या कहा। That was a Great Way to End #SDLive Kofi has got to win the Big one on Sunday it just has to happen it will definitely be a Mania moment to remember #KofiMania #WrestleMania— K O G (@kieranogrady19) April 3, 2019(स्मैकडाउन का ये एक अच्छा अंत था, कोफी को टाइटल जीतना चाहिए, अगर ऐसा होता है तो सबसे यादगार पल होगा।)Solid #SDLive tonight! We have nothing left now! Its time for #WrestleMania on Sunday!— Jason Kasper (@JasonKasper1994) April 3, 2019(स्मैकडाउन का जबरदस्त एपिसोड, कुछ भी नहीं बचा और अब बारी रैसलमेनिया की है।)So I didn't think Smackdown was good tonight #SDLive 🤷🏽‍♀️— Amber (@amy_bittersweet) April 3, 2019(मुझे नहीं लगता कि स्मैकडाउन इस बार की अच्छी थी)Big E came out without a Kofi shirt on. I’m telling you this means something. #SDLive— T-JAY Jones (@TJAYtheradioguy) April 3, 2019(बिग ई ने कोफी किंग्सटन की शर्ट नहीं पहनी, लगता है इसका मतलब कुछ और है।)#SDLive did a great job hyping #Wrestlemania tonight! The two hour format is just way more effective.#wwe— Chay (@NTCertified) April 3, 2019(स्मैकडाउन ने रैसलमेनिया को लेकर अच्छा हाइप किया।)Kofi vs BryanI can't wait to see Kofi holding up the WWE Championship after the match #KofiMania #SDLive— WWE 4 LIFE 🤼 (@WWENews_Account) April 3, 2019(कोफी बनाम ब्रायन ,इंतजार नहीं हो रहा है कोफी को बेल्ट उठाते हुए देखने के लिए )Good episode of #SDLive . I hope @TrueKofi wins. I really do. But at the same time.... I hope @WWEDanielBryan wins. I really do. Lol— Brad Graves (@realBradGraves) April 3, 2019(स्मैकडाउन का एपिसोड अच्छा था, उम्मीद है कि कोफी जीत जाएं, यहीं चीज डैनियल ब्रायन के लिए है कि वो भी जीत जाएं। )Daniel Bryan is such an amazing heel right now damn. #SDLive— Judge&StantonSZN (@MikeDesorbo1) April 3, 2019(डैनियल ब्रायन हील किरदार में जबरदस्त दिख रहे हैं। )WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।