स्मैकडाउन का एक बार फिर से जबरदस्त एपिसोड देखने को मिला। मनी इन द बैंक के लिए मुकाबलों का एलान हुआ जबकि रोमन रेंस का सैगमेंट्स सभी को पंसद आया। केविन ओवेंस ने हील टर्न लेते हुए चैंपियन कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स पर हमाला किया और दुश्मनी का आगाज किया। अब कोफी के इस मूव के बाद फैंस ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है।I knew this Kevin Owens turn was coming, but didn't think it'd be so quickly. #SDLive— Colin Kriegel (@colinkriegel) April 24, 2019(मुझे पता था कि केविन ओवेंस हील टर्न होंगे लेकिन इतनी जल्दी ये नहीं सोचा था)Kevin Owens is one the greatest of all time, don’t @ me... His mic skills and in ring capability is outstanding #SDLive— Bruno Dinero 💵 (@captainbruno11) April 24, 2019(केविन ओवेंस सबसे बेस्ट सुपरस्टार है , क्योंकि उनकी माइक और रिंग स्किल्स शानदार है।)I wanna see Owens and Big E feud when E comeback #SDLive— ❄️夏雪❄️ForeverXiaTian🚀傅菁的房间 (@fallingsnow54) April 24, 2019(मुझे बिग ई और ओवेंस का फिउड देखना है जब वो वापस आएंगे)Owens turning heel and betraying Kofi was 100% the right call. Kofi doesn't really have an opponent rn and Owens being his first opponent is a great move and should be a fantastic feud and match. #SDLive— EKO (@ekowrestling88) April 24, 2019(ओवेंस का हील टर्न होना और कोफी को बुरी तरह मारना 100% सही था। कोफी के पास कोई विरोधी नहीं था और अब केविन ओवेंस उनके पहले विरोधी बन गए हैं। ये एक अच्छा कदम है और अच्छी दुश्मनी रहेगी।)Kevin Owen's Is A great heel i think that he can do a better job as a heel then as a face. u should never had turned that guy being face. #Kevinowens #SDLive— WrestlingTalkShow (@TheTalkShow101) April 24, 2019(केविन ओवेंस एक अच्छे हील हैं, मुझे लगता है कि वो फेस से ज्यादा हील में बेहतरीन काम करेंगे। ऐसे इंसान को कभी फेस नहीं बनाना चाहिए।)I am glad I'm not the only one who wanted face Kevin for a lil longer. #SDLive— Catch me on the turn...or river 🃏 (@IDreamOfMe2018) April 24, 2019(मुझे ये जानकर अच्छा लगा कि मैं ही अकेला केविन ओवेंस के हील टर्न का इंतजार नहीं कर रहा था)Owens turning was perfect I’ve been waiting for it! Sounds like everyone is pumped for #MITB #SDLive— Q (@ShowOff_16) April 24, 2019(ओवेंस का हील टर्न होना एकदम सही है, इसके लिए इंतजार था, सभी लोग जोश में आ गए थे। )#SDLive I was waiting for KO to turn on new day. Can't wait for big E to come back.— Jason (@Jason23877271) April 24, 2019(मैं स्मैकडाउन में केविन ओवेंस के हील टर्न का इंतजार कर रहा था , अब बस बिग ई का इंतजार है)Kevin Owens is a modern day HHH, he asks you to team with him, dont cause he’ll backstab your ass! #SDLive— CER (@CERAKADDDXXX22) April 24, 2019(केविन ओवेंस मॉर्डन डे के ट्रिपल एच हैं, वो पहले आपसे पूछ कर टीम बनाएंगे और बाद में धोखा दे देंगे। )Finally, kevin owens is back to his true face #SDLive— DANI SETIAWAN (@ds205063) April 24, 2019(आखिरकार केविन ओवेंस अपने असली रुप में आ गए हैं)Great match with Charlotte Flair and Bayley on #SDLive tonight! Loving the aggressive side of @itsBayleyWWE!— David Fedor (@DSFedor) April 24, 2019(शार्लेट और बेली के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिला, दोनों का एग्रेशन काफी अच्छा था)K.O. 👏🏾🙏🏾 #SDLive— Scoob Jones (@HeelBent316) April 24, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।