इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसी एक झलक देखने को मिली। ऐसा लगा कि WWE शायद लगभग 20 साल पीछे चली गई है। ट्रिपल एच और बैकी लिंच के सैगमेंट ने विंस और ऑस्टिन की याद दिला दी। रॉ में बैकी ने स्टैफनी को मारा था लेकिन अब स्मैकडाउन में ट्रिपल एच को चांटा जड़ दिया। इस सैगमेंट ने फैंस की पुरानी यादें ताजा कर दी। हालांकि इस हफ्ते सबसे बेस्ट सैगमेंट स्मैकडाउन में ट्रिपल एच और बैकी लिंच का ही रहा। फैंस ने भी ट्विटर पर इस सैगमेंट को लेकर प्रतिक्रियाएं दी। .@BeckyLynchWWE once again shows the world why she’s the best. #SDLive— さみゅえる•Moblo (@sam_moblo) February 6, 2019(बैकी लिंच ने फिर से दिखाया कि क्यों वो वर्ल्ड में सबसे ज्यादा बेस्ट हैं )That was a decent episode of #SDLive. The opening segment was saved by Becky Lynch, and HHH made it better (outside of him praising Ronda for no reason). Promos was also great on this show. Main event i thought was good ✌— Brandon Hawkins (@Fightgameplay3r) February 6, 2019(स्मैकडउन का एक ठीक एपिसोड था। ओपनिंग सैगमेंट को बैकी लिंच और ट्रिपल एच ने बचा लिया। हालांकि ट्रिपल एच ने रोंडा की तारीफ क्यों की। प्रोमो काफी जबरदस्त था। )How dare @TripleH call #TheMan @BeckyLynchWWE a fraud. #SDLive— ᎯᏁᎠℛᏋᏇ🔥t🔥h🔥e🔥r🔥h🔥y🔥m🔥e🔥g🔥o🔥d🔥 (@TheTrueSPITFIRE) February 6, 2019(कैसे ट्रिपल एच की हिम्मत हुई कि द मैन बैकी लिंच को नकली बोला?)Becky really is the biggest star in all of wrestling right now, I’m so proud of her, she’s earned all of this #SDLive— renzo (@itspaigestitle) February 6, 2019(बैकी लिंच सही में एक बड़ी सुपरस्टार हैं, मुझे उनपर गर्व हैं क्योंकि उन्होंने ये इज्जत कमाई हैं)Is it me or are they really tryna build Becky character like Stone Cold ? #SmackDownLIVE #SDLive— ™ ¯\_(ツ)_/¯ (@TheRealHEELJODY) February 6, 2019(क्या ये लोग बैकी लिंच का कैरेक्ट स्टोन कोल्ड की तरह बना रहे हैं। ).Becky Lynch is the best on wwe right now. #SDLive— ediannys🌙 (@ediannys21) February 6, 2019(WWE में बैकी लिंच अभी सबसे बेस्ट हैं। )So.. when did Stephanie McMahon, Triple H and Ronda Rousey all get on the same team..?#SDLive— NoDiceMike (@NoDiceMike) February 6, 2019(तो कब ट्रिपल एच, स्टैफनी मैकमैहन और रोंडा राउजी एक टीम में होंगे। )Becky Lynch is Lynch 3:16 #SDLive— Michael J Rowand (@Jrowand88) February 6, 2019(बैकी लिंच अब लिंच 3:16 हो गई हैं)It's official! @BeckyLynchWWE is the new @steveaustinBSR. #SDLive— Isaac Barry (@BarryIsaacb91) February 6, 2019(ये ऑफिशियली हो गया है कि बैकी लिंच नई स्टोन कोल्ड हैं)Becky and HHH working together is fire 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥 #SDLive— Apocolyspe (@PrinceApocolysp) February 6, 2019(बैकी लिंच और ट्रिपल एच ने एक साथ काम करके आग लगा दी)If @BeckyLynchWWE gave @TripleH a Stunner right there the crowd would have lost their minds! #SDLive— Christopher McMillin (@ChrisMac1984) February 6, 2019(बैकी लिंच ने ट्रिपल एच को एक तरह से स्टनर मार दिया )#TheMan #Becky slaps #TripleH Wow #New #StoneCold of the #WWE #SDLive pic.twitter.com/7xwg46vjo5— Sakib Arain (@SakibArain) February 6, 2019Damn! What a opening segment that was! #WWE #SDLive— KingOfEverything2016 (@trwks) February 6, 2019(कितना शानदार ओपनिंग सैगमेंट था।)Hunter one of the best heel promos of all time #SDLive— The Frontz (@TheFrontz) February 6, 2019(ट्रिपल एच ने आज तक का सबसे बेस्ट हील प्रोमो दिया है)Damn good opening segment, Becky comes through the crowd to confront Charlotte, HHH comes out and confronts Becky about how she is a fraud and that she really isn’t a man. Becky slaps HHH & walks back out through the crowd. #SDLive— The Amateur Analyst (@TheAmaAnalyst) February 6, 2019(एक जबरदस्त ओपनिंग सैगमेंट, बैकी का क्राउड के बीच से आना और शार्लेट का सामना करना, फिर ट्रिपल एच का आना और बैकी को नकली बताना उसके बाद बैकी का ट्रिपल एत को चांटा मारना और क्राउड के बीच से जाना। )Get WrestleMania 35 News in Hindi here