इस हफ्ते स्मैकडाउन के मेन इवेटं में विमेंस चैंपियन शार्लेट का मैच कार्मेला के खिलाफ हुआ, इस मैच को शार्लेट ने जीत लिया और टाइटल को रिटेन किया। हालांकि स्मैकडाउन को 2.350 मिलियन व्यूअर्स मिले। ये आंकड़े पिछली बार से खराब है क्योंकि ब्लू ब्रांड को इस हफ्ते 3.6 % का नुकसान हुआ है। समरस्लैम के बाद वाले स्मैकडाउन के एपिसोड को 2.437 मिलियन व्यूअर्स मिले थे। केबल नेटवर्क पर स्मैकडाउन को पांचवां स्थान मिला, ब्लू ब्रांड से पहले हैनेटी, द रेशल मैडो शो, टक्कर कार्लसन टूनाइट और इनग्राहम एंगल ने बाजी मारी। डैमोग्राफिक पर स्मैकडाउन नंबर एक पर रहा था। रॉ को भी इस हफ्ते रेटिंग्स में घाटा हुआ था। इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में हैल इन ए सैल के लिए बिल्ड अप देखने को मिले। ओपनिंग सैगमेंट द न्यू ने अपनी पांचवीं बार टैग टीम जीत का जश्न मनाया जबकि किंग बुकर टी ने शानदार वापसी की। स्मैकडाउन का मेन इवेंट विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट और कार्मेला के बीच हुआ लेकिन मैच के बाद बैकी लिंच का विलन रुप दिखाई दिया। स्मैकडाउन में नेओमी और बिली के का मुकाबल हुआ लेकिन दो बार की पूर्व विमेंस चैंपियन नेओमी को हार का सामना करना पड़ा। टैग टीम मैच में ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ जिसको द बार (शेमस-सिजेरो ) ने कार्ल एंडरसन-ल्यूक गैलौज और द क्लोन्स के खिलाफ जीत लिया। डेनियल ब्रायन और ब्री बैला अपना सैगमेंट कर रहे थे कि एंड्राडे अल्मास ने बीच में दखल दी जिसके बाद ब्रायन और एंड्राडे के खिलाफ मैच हुआ। मैच के अंत में मिज और मरिस ने अटैक कर दिया। इसके अलावा जैफ हार्डी ने अपना प्रोमो किया और रैंडी ऑर्टन पर निशाना साधा। रैंडी ऑर्टन बाहर तो आए लेकिन कोई जंग देखने को नहीं मिली। हैल इन ए सैल के लिए जैफ हार्डी ने साफ किया कि वो रैंडी से स्टील केज में मैच लड़ेंगे। वहीं WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने अपने प्रोमो में समोआ जो को काफी कुछ बोला लेकिन समोआ ने अपनी चाल फिर चली और स्टाइल्स के परिवार पर निशाना साधा। ऐसा लग रहा था कि हाथापाई होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।