स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड की रेटिंग में पिछले हफ्ते की तुलना में थोड़ा उछाल देखने को मिला। 23 मई 2017 के एपिसोड में औसतन 2.328 मिलियन व्युयर्स देखने को मिले , यानी पिछले हफ्ते की तुलना में 153,000 का उछाल हुआ। इस हफ्ते का स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड इस रविवार हुए बैकलैश पीपीवी का फॉलआउट एपिसोड था, जिसमें जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। सुपरस्टार शेकअप के बाद स्मैकडाउन लाइव की व्युयरशिप लगातार गिर रही थी। सुपरस्टार शेकअप के बाद हुए पहले एपिसोड में जिंदर महल नंबर 1 कंटेंडर बने थे और उस एपिसोड में 5,00,000 व्युयर्स कम हुए थे। उसके बाद से लगातार व्युयरशिप में गिरावट देखने को मिली थी और पिछले हफ्ते इस साल की सब कम रेटिंग 2.175 मिलयन व्युयर्स दर्ज हुए।
हालांकि इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में थोड़ा उछाल देखने को मिला, लेकिन अगर वैसे व्युयरशिप की बात करें, तो अभी भी यह साल की सबसे कम ही है। व्युयरशिप में उछाल का मतलब था कि फैंस को महल के चैम्पियन बनते देखने में दिलचस्पी थी और सोशल मीडिया में इसका असर देखने को भी मिला। जब भी कोई नया WWE चैम्पियन क्राउन होता है, तो व्युयरशिप में थोड़ा उछाल देखने को मिलता है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण रंबल के बाद वाला एपिसोड जिसमें सीना 16वीं बार WWE चैम्पियन बने थे, उसमें 260,000 का उछाल देखने को मिला था। इसके साथ ही नए चैम्पियन बनने के बास व्युयरशिप में गिरावट भी दर्ज हो सकती है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण ब्रे वायट हैं, जोकि एलिमिंशन चैंबर में चैम्पियन बने और उसके बाद वाले एपिसोड में 1,000 लोगों का डाउनफॉल देखने को मिला । महल का चैंपियनशिप रन इसी बात पर निर्भर करता है कि उन्हें किस तरह से बुक किया जाता है और फैंस उन्हें पसंद कर रहे हैं या नहीं। क्योंकि अगर फैंस ही उनमें इन्वेस्ट नहीं करेंगे, तो वो ज्यादा समय तक चैम्पियन नहीं बने रहेंगे।