Showbuzz Daily की रिपोर्ट के अनुसार स्मैकडाउन लाइव की व्यूयरशिप इस हफ्ते 2.465 मिलियन पहुंची, जोकि पिछले हफ्ते के मुकाबले से 6 प्रतिशत ज्यादा है। इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव की शुरूआत की नए यूएस चैंपियन एजे स्टाइल्स ने और उन्होंने आते ही यूएस ओपन चैलेंज की वापसी कराई और इसका जवाब दिया जॉन सीना ने जिन्होंने इसकी शुरूआत की थी। इन दोनों की बीच एक और मैच होने ही वाला था कि उन्हें बीच में रौका पूर्व यूएस चैंपियन केविन ओवंस ने। इसकी वजह से इस हफ्ते का मेन इवेंट में जॉन सीना और एजे स्टाइल्स ने पहली बार टीम बनाकर सामना किया केविन ओवंस और रुसेव का। इस ड्रीम टीम ने अंत में जीत दर्ज की और इसके बाद जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स का हाथ ऊपर उठाया और उनके प्रति इज्जत अपनी दिखाई। इसके साथ ही स्मैकडाउन के शानदार एपिसोड का अंत हुआ। स्मैकडाउन लाइव की व्यूयरशिप इस हफ्ते 2.465 मिलियन पहुंची, जोकि पिछले हफ्ते के मुकाबले से 6 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव की व्यूवरशिप 2.329 मिलियन व्यूवर्स थी। 4 जुलाई को हुआ एपिसोड इंडिपेंडेस डे स्पेशल शो था और उस दौरान रेटिंग हमेशा ही कम ही रहती है। हालांकि Wrestling Observer Newsletter के डेव मेल्टजर के मुताबिक जॉन सीना के वापस आने से कंपनी को काफी फायदा हुआ और उससे रेटिंग को काफी फायदा पहुंचेगा। जब तक सीना स्मैकडाउन का हिस्सा हैं, तब तक अगर रेटिंग ऐसे ही बढ़ती रही तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए। इस हफ्ते हुए एपिसोड में जिंदर महल vs टाय डिलिंजर, शिंस्के नाकामुरा औऱ बैरन कॉर्बिन और जेवियर वुड्स और जे उसो के बीच मैच देखने को मिला। पिछले हफ्ते (2.839) के मुकाबले इस हफ्ते रॉ की रेटिंग 3.009 मिलियन व्यूवर्स थी। रॉ की इस हफ्ते की रेटिंग स्मैकडाउन से 22 प्रतिशत ज्यादा थी। बैटलग्राउंड पीपीवी से पहले अब सिर्फ एक ही एपिसोड आना बाकि है, तो अगले हफ्ते सिर्फ मैच के ही प्रोमो और सैगमेंट्स देखने को मिल सकते है।