जॉन सीना और शिंस्के नाकामुकरा के बीच हुए ऑल टाइम ड्रीम मैच के बाद स्मैकडाउन लाइव को पिछले हफ्ते मिली 2.535 मिलियन व्यूवर्स के बाद इस वीक 1.3 प्रतिशत का फायदा हुआ। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में काफी कुछ खास हुआ और अंत में एक दमदार मेन इवेंट के दम पर रेटिंग में इजाफा देखने को मिला। इसके अलावा शो में इस हफ्ते एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए बेहतरीन मैच भी देखने को मिला। मैच के बीच में जो सैग्मेंट्स देखने को मिले, वो भी काफी एंटरटेनिंग थे, जिसकी वजह से शो की लय बनी रही और फैंस की दिलचस्पी बिल्कुल भी कम नहीं हुई। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड को 2.569 मिलियन व्यूवर्स मिले और अप्रैल में हुए सुपरस्टार शेक के बाद स्मैकडाउन के लिए यह दूसरी सबसे ज्यादा लार्जेस्ट लाइव ऑडियंस थी। इस हफ्ते स्मैकडाउन को व्यूवरशिप के मामले में सिर्फ रशेल मैडो और टकर कार्लसन ने ही मात दी। हालांकि ब्लू ब्रांड 18-49 डेमोग्राफिक में सबसे ऊपर रहे। मंडे नाइट रॉ को भी पिछले हफ्ते मिले 3.067 मिलियन व्यूवर्स के मुकाबले इस हफ्ते 3.163 मिलियंस व्यूवर्स मिले। जॉन सीना की वापसी के बाद से स्मैकडाउन लाइव की व्यूवरशिप इस प्रकार है: 4 जुलाई को हुए एपिसोड: 2.329 मिलियन व्यूवर्स 11 जुलाई को हुए एपिसोड : 2.465 मिलियन व्यूवर्स 18 जुलाई को हुए एपिसोड : 2.548 मिलियन व्यूवर्स 25 जुलाई को हुए एपिसोड : 2.535 मिलियन व्यूवर्स 1 अगस्त को हुए एपिसोड : 2.569 मिलियन व्यूवर्स इस हफ्ते रेटिंग के मामले में मंडे नाइट रॉ और स्मैकडाउन लाइव दोनों ने ही काफी अच्छा काम किया और वो इस बिल्ड अप को समरस्लैम तक जारी रखना चाहेंगे। अगले हफ्ते स्मैकडाउन के लिए पहले ही बैरन कॉर्बिन vs जॉन सीना के मैच का एलान हो चुका है और WWE चाहेगी कि उस मैच के भरोसे वो एक बार फिर रेटिंग में उछाल पाना चाहेंगे। इसके अलावा यूएस चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप और विमेंस चैंपियनशिप के लिए बिल्ड अप भी और तेज हो जाएगा।