स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड का आखिरी सैगमेंट काफी दिलचस्प रहा। एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिला, जिसे अंत में ऑर्टन ने जीता और अब वो रैसलमेनिया 33 में ब्रे वायट को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। Wrestling.Inc की रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों के बीच यह पहला मैच था और इसकी वजह से रेटिंग में भी काफी इजाफा हुआ। ब्रांड स्पलिट के बाद से ही स्मैकडाउन 'ए' शो बनकर निकला है और उसकी वजह से शो की रेटिंग भी काफी बढ़ी है। यहाँ तक की कुछ मौके ऐसे भी आए, जब स्मैकडाउन ने रेटिंग के मामले में रॉ को भी पछाड़ दिया। इस हफ्ते स्मैकडाउन में दो बड़े बदलाव देखने को मिले। एक तो जॉन सीना और निकी बैला ने पहली बार टीम अप किया और दूसरा एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन पहली बार आमने सामने आए। एजे और ऑर्टन के बीच हुए मैच की शर्त यह थी की जो भी इस मैच को जीतेगा, उसे रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। इसकी वजह से स्मैकडाउन के इस हफ्ते 2.738 मिलियन व्युयर्स मिले। पिछले हफ्ते ही स्मैकडाउन के 2.566 मिलियन व्यूयर्स थे, इस हफ्ते स्मैकडाउन को 7 प्रतिशत का फायदा हुआ। रॉयल रंबल पीपीवी(2.817) और वो एपिसोड जिसमें बैटल रॉयल देखने को मिला था (2.792) दोनों ही इस शो से हाई रेटिंग थी। यह इस साल का तीसरा सबसे बड़ा रेटिंग वाइज़ शो था।