इस हफ्ते स्मैकडाउन में सैमी जेन और डॉल्फ जिगलर का मेन इवेंट हुआ जिसके बाद 2.449 मिलियन व्यूअर्स आंके गए। ये व्यूअर्स पिछले हफ्ते के 2.505 मिलियन से 2.2 प्रतिशत कम है। स्मैकडाउन की ये रेटिंग्स इस साल की सबसे कम आंकी गई है। इससे पहले 31 अक्टूबर 2017 को हालोविन एपिसोड के दौरान स्मैकडाउन को 2.119 मिलियन व्यूअर्स आई थी। जबकि 17 अक्टूबर को 2.320 मिलियन व्यूअर्स मिले थे।
वहीं इस बार स्मैकडाउन में यूएस ओपन चैलेंज देखने को मिला जिसको चैंपियन बॉबी रुड ने अंजाम दिया। द न्यू डे का मैच चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन के बीच हुआ। जबकि स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन का सैगमेंट भी दिखा। हालांकि इन सब में सबसे रोमांचक पल तब देखने को मिला जब जिंदर महल ने दो सुपरस्टार्स को खल्लास मार दिया। स्मैकडाउन में अगले हफ्ते के लिए 6विमेंस टैग टीम मैच एलान हुआ है जिसमें शार्लेट, नेओमी और बैकी लिंच का सामना रुबी रायट से होगा।
स्मैकडाउन पहले केबल नेटवर्क पांचवें स्थान पर था इससे आगे NBA गेम्स, टीबीएस, हैनीटी , रैशेल मैडो और टक्कर कार्लसन थे। वहीं अगर रॉ से ब्लू ब्रांड को कंपैयर कर तो रॉ को काफी फायदा हुआ है इस बार रॉ को 3.105 मिलियन व्यूअर्स मिले जबकि उससे पहले 3.055 रैटिंग्स आंकी गई थी।
चलिए आपको बताते है कि साल 2018 में ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप कैसी रही-
2 जनवरी: 2.720 मिलियन व्यूअर्स
9 जनवरी: 2.603 मिलियन व्यूअर्स
16 जनवरी : 2.602 मिलियन व्यूअर्स
23 जनवरी: 2.580 मिलियन व्यूअर्स
30 जनवरी: 2.509 मिलियन व्यूअर्स (रॉयल रंबल के बाद)
6 फरवरी: 2.505 मिलियन व्यूअर्स
13 फरवरी: 2.449 मिलियन व्यूअर्स
फिलहाल, स्मैकडाउन अपने एपिसोड को बेहतर करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता रहता है। अब रैसलमेनिया से पहले ब्लू ब्रांड का एक्सक्लूसिव पीपीवी फास्टलेन होगा जिसमें एजे स्टाइल्स अपना खिताब सैमी जेन , केविन ओवंस बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ जिगलर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। देखना होगा कि इस मैच का नतीजा क्या निकलता है और कौन शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ रैसलमेनिया में टाइटल को डिफेंड करता है।
Published 15 Feb 2018, 09:38 IST