WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड जबरदस्त रहा। ऑफ एयर होने के बाद स्ट्रीट प्रॉफिट्स और फिन बैलर (Finn Balor) का मुकाबला रोमन रेंस (Roman Reigns) और द उसोज के साथ हुआ। सिक्स मैन टैग टीम मैच में काफी एक्शन इस बार फैंस को देखने को मिला था। इस मैच में फिन बैलर और उनकी टीम को जीत हासिल हुई। फिन बैलर अब काफी खतरनाक गुस्से में लग रहे हैं और इस बार उन्होंने ये दिखा दिया।Final #SmackDown insider report of the night. Dark match. Finn Balor and Street Prophets vs. Roman and the Usos. pic.twitter.com/o86E4gbX3M— The Heartless Gavin Gray (@GavinGray45) August 28, 2021WWE SmackDown ऑफ एयर होने के बाद मचा बवालSmackDown के मेन इवेंट में इस हफ्ते रोमन रेंस ने फैमिली सेलिब्रेशन मनाया। पॉल हेमन ने सभी की तारीफ की। इस दौरान जिमी और जे उसो भी मौजूद थे। पॉल हेमन ने जॉन सीना की बेइज्जती भी की। रेंस कुछ कहने वाले थे लेकिन फिन बैलर ने एंट्री कर ली थी। फिन बैलर ने कहा कि उनका मौका सीना ने चुरा लिया था। बैलर ने ये भी कहा कि लैसनर की वापसी से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।बैलर काफी जल्दी में इस बार नजर आए। बैलर ने अगले हफ्ते यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रेंस को चुनौती दे दी। रेंस ने इसे स्वीकार नहीं किया लेकिन शो के बाद WWE ने इस मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया था। बैलर ने चुनौती देने के बाद रेंस के ऊपर माइक फेंका और अटैक कर दिया। बैलर के ऊपर फिर जिमी और जे उसो ने हमला कर दिया था। इसके बाद स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने एंट्री की और जिमी, जे उसो को धराशाई कर दिया। रेंस तब तक स्टेज पर पहुंच चुके थे। बैलर ने इसके बाद अपना फिनिशिंग मूव लगाया और धमकी दे दी।अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में और भी बवाल देखने को मिलेगा। रोमन रेंस और फिन बैलर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। लैसनर की वापसी का इंतजार इस हफ्ते सभी कर रहे थे लेकिन वो नहीं आए। अगले हफ्ते शायद वो इस मैच में दखलअंदाजी कर सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो फैंस को एक बार फिर बड़ा सरप्राइज मिलेगा। WWE अपने शो को हिट कराने के लिए जल्द ही कुछ बड़े ऐलान ब्लू ब्रांड के लिए कर सकता है।