WWE: SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर ने दिसंबर 2022 में ब्लू ब्रांड के एक एपिसोड के जरिए WWE टीवी पर चौंकाने वाली वापसी की थी। बता दें, शार्लेट फ्लेयर ने वापसी के बाद रोंडा राउजी (Ronda Rousey) को मैच के लिए चैलेंज किया था जिन्होंने कुछ समय पहले ही राकेल रॉड्रिगेज (Raquel Rodriguez) को हराकर स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस टाइटल रिटेन किया था।Charlotte Flair@MsCharlotteWWE201612026https://t.co/f5vLSEjukXइसके बाद शार्लेट फ्लेयर ने रोंडा राउज़ी को हराते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया था। बता दें, शार्लेट फ्लेयर WWE में वापसी से पहले करीब 8 महीने तक टीवी से दूर रही थीं। शार्लेट फ्लेयर ने हाल ही में The Daytona Beach News-Journal को इंटरव्यू दिया और इस दौरान उन्होंने WWE में अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए कहा-"मुझे तरोताजा महसूस हो रहा था। मुझे इससे पहले नैचुरल कमबैक मोमेंट नहीं मिला था। मैं कई इमोशनल मोमेंट्स का हिस्सा रह चुकी हूं लेकिन 2015 के बाद यह पहला मौका था जब मैं लंबे समय के लिए ब्रेक पर थी। वापसी करना और स्वागत होना, खासकर टाम्पा में जहां मेरे करियर की शुरूआत हुई थी, चीज़ें वहीं आ गईं थी और लोगों को उत्साहित होते हुए देखकर मुझे काफी खुश हुई थी।"शार्लेट फ्लेयर ने WWE में सरप्राइज वापसी के बारे में अपने पिता को नहीं बताया थाCharlotte Flair@MsCharlotteWWE5666285https://t.co/wKdfWFXUC9शार्लेट फ्लेयर ने टाम्पा में हुए SmackDown के एपिसोड के दौरान सरप्राइज वापसी के बारे में अपने पिता रिक फ्लेयर को नहीं बताया था और रिक को इस चीज़ की जानकारी रोंडा राउज़ी ने दी थी। शार्लेट फ्लेयर ने कहा-"हां, वो गुस्सा थे। रोंडा राउज़ी ने उन्हें हॉलवे में देखा और मेरी वापसी के बारे में बताया। वो (रिक फ्लेयर) चौंक गए थे। उन्होंने मुझे मैसेज भी नहीं किया था। तब रोंडा राउज़ी ने कहा कि वो नहीं जानते थे कि आप (शार्लेट फ्लेयर) यहां हो। मैं परेशान हो गई और कहा कि वो काफी गुस्सा होंगे। ऐसा नहीं था कि मैं उन्हें बताना नहीं चाहती थी या मैंने सोचा था कि वो यह सीक्रेट नहीं रख पाएंगे। मैं इसे स्पेशल बनाना चाहती थी।"बता दें, शार्लेट फ्लेयर को WrestleMania 39 में रिया रिप्ली के खिलाफ मैच में अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड करना है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।