अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में नटालिया को विमेंस चैंपियनशिप को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ डिफेंड करना होगा। 19 नवंबर (भारत में 20 नवंबर) को होने वाले सर्वाइवर सीरीज से पहले शेन मैकमैहन ने इस बड़े मैच का एलान किया। NEXT WEEK: Two QUEENS will collide when @MsCharlotteWWE gets her #SDLive #WomensTitle rematch against @NatByNature! pic.twitter.com/FI7ieEjtAB — WWE (@WWE) November 8, 2017 सर्वाइवर सीरीज से पहले लगभग हर एक चैंपियनशिप को दांव पर लगते देखा गया। स्मैकडाउन लाइव में जहां टैग टीम चैंपियन द उसोज ने अपने टाइटल को गैबल और बेंजामिन के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड किया, तो जिंदर महल WWE चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड नहीं कर पाए, जिसके कारण 2003 के बाद पहली बार ब्लू ब्रांड में कोई नया WWE चैंपियन देखने को मिला हो। शेन मैकमैहन ने इस बात का एलान किया था कि अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में नटालिया को अपने टाइटल को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ डिफेंड करना होगा। नटालिया इस साल समरस्लैम में नेओमी को हराकर विमेंस चैंपियन बनी थीं। इसके बाद नटालिया ने अपने टाइटल को हर एक चैलेंजर के खिलाफ डिफेंड किया। हालांकि शेन के इस फैसले से नटालिया बिल्कुल भी खुश नहीं थी। नटालिया ने अपनी नाराजगी ट्विटर के जरिए दिखाई, फैंस उनके ट्वीट को नीचे देख सकते हैं: How many opportunities is @MsCharlotteWWE gonna get @shanemcmahon?!!! Charlotte had her chance! This is UNREAL! #QueenTalk#AndStill?https://t.co/tDDJPUkaWk — Nattie (@NatbyNature) November 8, 2017 नटालिया अब अपने टाइटल को अगले हफ्ते शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ डिफेंड करना होगा और अगर वो अगर चैंपियनशिप हार गई, तो एक बार फिर सर्वाइवर सीरीज के मैचकार्ड में बदलाव देखने को मिल सकता है। जब भी हार्ट और फ्लेयर के बीच मैच होता है, तो फैंस के लिए एक शानदार मैच की गैरेंटी होती है। हाल के समय में नटालिया काफी सफल रही हैं, लेकिन कभी न कभी उन्हें अपने टाइटल को शार्लेट के खिलाफ ड्रॉप तो करना ही है।