WWE: इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) ने WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए ओस्का (Asuka) को चैलेंज किया। दोनों सुपरस्टार्स का मैच जबरदस्त रहा, लेकिन एक पूर्व चैंपियन के इंटरफेरेंस के कारण मैच समाप्त नहीं हो पाया।शार्लेट और ओस्का के बीच शानदार टेक्निकल रेसलिंग देखने को मिली। एक तरफ डिफेंडिंग चैंपियन ने द क्वीन के मूनसॉल्ट मूव को काउंटर किया, वहीं शार्लेट ने ओस्का के आर्मबार को फिगर 4 लॉक में तब्दील कर चैंपियन को चौंका दिया था। मैच में कई बार करीबी किकआउट्स ने मैच में रोमांच भर दिया था।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Charlotte vs Asuka ends in DQ after Bianca interferes! #SmackDown #WWE7114Charlotte vs Asuka ends in DQ after Bianca interferes! #SmackDown #WWE https://t.co/env2pfoAwAमैच के दौरान बियांका ब्लेयर ऑडियन्स में फ्रंट रो पर बैठीं थीं, जिन्होंने ओस्का पर तंज कसने शुरू किए। इस बीच द क्वीन ने ब्लेयर पर बिग बूट लगाया, जिससे गुस्से में आकर ब्लेयर ने रेफरी के सामने ओस्का पर अटैक कर दिया और अगले ही पल मैच को DQ से समाप्त कर दिया गया।मैच के बाद बियांका ब्लेयर ने शार्लेट फ्लेयर पर अटैक किया, 14 बार की विमेंस चैंपियन ने जवाबी हमला करने की कोशिश की लेकिन बियांका ने एक बार फिर अटैक करते हुए द क्वीन को धराशाई किया। ब्लेयर ने उसके बाद ओस्का को कमेंट्री टेबल पर KOD मूव लगाते हुए दिखाया कि वो यहां टाइटल को दोबारा जीतने आई हैं।Bianca Belair को WWE विमेंस चैंपियनशिप हारने के बाद रीमैच नहीं मिला हैRING SPAN (#SCM) (The Button Man)@ring_spanThey could have just as easily given Bianca Belair her rematch Vs. Asuka at #MoneyInTheBank and had Charlotte Flair facing the winner at #SummerSlam. Not sure why Adam Pearce doesn't just agree to that in order to appease everyone?! #SmackDown #BiancaBelair #AdamPearce2They could have just as easily given Bianca Belair her rematch Vs. Asuka at #MoneyInTheBank and had Charlotte Flair facing the winner at #SummerSlam. Not sure why Adam Pearce doesn't just agree to that in order to appease everyone?! #SmackDown #BiancaBelair #AdamPearceआपको याद दिला दें कि बियांका ब्लेयर ने WrestleMania 38 में बैकी लिंच को हराकर Raw विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी, जिसके बाद उनका टाइटल रन 400 दिनों से भी ज्यादा समय तक जारी रहा। मगर Night of Champions 2023 में ओस्का ने उन्हें हराते हुए टाइटल अपने नाम किया था।ओस्का के चैंपियन बनने के बाद इस टाइटल को WWE विमेंस चैंपियनशिप का नाम दिया गया। असल में Night of Champions की हार के बाद ब्लेयर को रीमैच नहीं मिल पाया है। हालांकि इस समय शार्लेट vs ओस्का फिउड बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, लेकिन SmackDown में बियांका ब्लेयर के अटैक के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फिउड अब ट्रिपल थ्रेट बन गई है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।