WWE ने एलान किया कि WWE समरस्लैम के बाद तीसरा पे पर व्यू नो मर्सी होगा। 8 साल बाद इस पीपीवी की WWE में वापसी होगी, ये 9 अक्टूबर को कैलीफॉर्निया में होगा, जोकि सिर्फ स्मैकडाउन ब्रैंड का ही पीपीवी होगा। इस इवेंट के लिए WWE वर्ल्ड चैंपियन डीन एम्ब्रोज, जॉन सीना, डॉल्फ जिगलर, एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज समेत काफी सारे स्टार्स को एडवर्टाइज किया गया है। इस पे पर व्यू की टिकटों की बिक्री 19 अगस्त से शुरु हो जाएगी। नो मर्सी पीपीवी के बारे में जानकारी देते हुए WWE ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, नो मर्सी पे पर व्यू 9 अक्टूबर 2016 को सैकरामैंटो के न्यू एंटरटेनमेंट एंड स्पोर्ट्स वैन्यू गोल्डन 1 सैंटर में होगा। इसमें फैंस में WWE चैंपियन डीन एम्ब्रोज, जॉन सीना, एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, ब्रे वायट, द मिज, डॉल्फ जिगलर, अल्बर्टो डैल रियो समेत काफी सारे स्टार्स को देखने को मौका मिलेगा। इसकी टिकटों की बिक्री 19 अगस्त से शुरु हो जाएगी"। गोल्डन 1 सैंटर ने भी ट्वीट कर इस खबर की पुष्ठि की। .@WWE: No Mercy is coming to Golden 1 Center on October 9! Details » https://t.co/zqSEhgVccq pic.twitter.com/S4ZqcNabFB — Golden 1 Center (@Golden1Center) August 15, 2016 इस घोषणा के बाद WWE के 2016 में आने वाले पीपीवी कुछ इस तरह होंगे। 21 अगस्त, समरस्लैम: ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क, रॉ औऱ स्मैकडाउन के स्टार्स होंगे 11 सितंबर, बैकलैश: रिचमंड, स्मैकडाउन का एक्सक्लूज़िव इवेंट 25 सितंबर, क्लैश ऑफ चैंपियंस: इंडी, सिर्फ रॉ का पीपीवी 9 अक्टूबर, नो मर्सी: सैकरामेंटो, कैलीफॉर्निया: सिर्फ स्मैकडाउन रोस्टर का पे पर व्यू 20 नवंबर, सर्वाइवर सीरीज, टोरंटो, कनाडा: इस पे पर व्यू में रॉ और स्मैकडाउन दोनों ही रोस्टर के स्टार्स हिस्सा लेंगे। 18 दिसंबर, रोडब्लॉक, पिट्सबर्ग: रॉ का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू। बैकलैश और क्लैश ऑफ चैंपियंस, नाइट ऑफ चैंपियंस की जगह लगाई। नो मर्सी शायद हैल इन सैल की जगह होगा।