Wrestling News World की रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव की रेटिंग मंडे नाइट रॉ से बेहतर थी। पिछले हफ्ते मिली 2.300 मिलियन व्युयर्स की तुलना में इस हफ्ते थोड़ा सुधार देखने को मिला और इस हफ्ते स्मैकडाउन को 2.348 मिलियन लोगों ने देखा। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव की सबसे कम रेटिंग दर्ज हुई थी। 18 अप्रैल से लेकर इस हफ्ते तक लगातार स्मैकडाउन की रेटिंग में गिरावट दर्ज हुई थी। रैसलमेनिया के समय रेटिंग 2.5 मिलियन से नीचे नहीं गिरी थी। पिछले हफ्ते मंडे नाइट रॉ और स्मैकडाउन लाइव दोनों में ही जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि रॉ की तुलना में इस हफ्ते स्मैकडाउन ने सुधार तो किया। हर साल रैसलमेनिया के बाद तक कुछ समय के लिए रेटिंग में गिरावट जरूर आती है और इस साल भी कुछ अलग नहीं है। रॉ और स्मैकडाउन दोनों यूएस के टाइम के हिसाब से पहले ही टेप कर लिए गए थे। दोनों शो के रिजल्ट्स टीवी पर एयर होने से पहले ही ऑनलाइन आ चुके थे, लेकिन इसका खामियाजा सबसे ज्यादा रॉ को चुकाना पड़ा। अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड बैकलैश पीपीवी से पहले का आखिरी शो होगा और पीपीवी में जो दो बड़े मैच होने वाले हैं, वो है WWE चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल का मैच और यूएस चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स का मैच। रेटिंग साफ तौर पर दिखाती है कि ब्रांड स्पलिट के बाद स्मैकडाउन ने कितना अच्छा किया है और यह हफ्ता भी कुछ अलग नहीं था। मंडे नाइट रॉ में काफी खामिया थी और जनरल मैनेजर की गैर मौजूदगी में रॉ का यह एपिसोड हाउस इवेंट ज्यादा लग रहा था। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट में केविन ओवंस, जिंदर महल और बैरन कॉर्बिन ने एजे स्टाइल्स, सैमी जेन और रैंडी ऑर्टन को हराया था।