रैसलिंग लैजेंड ब्रेट हार्ट और स्वर्गीय ओवन हार्ट के बड़े भाई स्मिथ हार्ट का 68 साल की उम्र में निधन हो पाया। पिछले कुछ महीनों से वो टर्मिनल प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे। उनकी मौत की खबर उन्हीं के आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई। पूर्व दिग्गज रैसलर स्मिथ हार्ट ने 1973 में डैब्यू किया था। उन्होंने अपने पिता की रैसलिंग प्रमोशन स्टैम्पीड रैसलिंग से करियर शुरु किया और वहां काफी सफलता हासिल की। हार्ट ने जापान के इंटरनेशनल रैसलिंग एंटरप्राइज़ के लिए भी रैसलिंग की। वो NWA और द वर्ल्ड रैसलिंग काउंसिल में भी रहे। हालांकि वो WWE में सिर्फ 2 बार बार टीवी पर नजर आए। एक बार वो 1994 के समरस्लैम में ओवन हार्ट और ब्रेट हार्ट के मैच में नजर आए। दूसरी ओर आखिरी बार WWE में रैसलमेनिया 26 में विंस मैकमैहन और ब्रेट हार्ट के मैच में दिखे थे। स्मिथ हार्ट के फेसबुक पेज पर उनकी मौत की जानकारी दी। इस पोस्ट के जरिए उनकी जिंदगी से जुड़ी हुई कई सारी बातें बताई गए। स्मिथ प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे। उनकी मौत के बाद काफी सारे रैसलरों ने उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद श्रद्धांजलि दी।
भले ही स्मिथ हार्ट का रैसलिंग करियर अपने छोटे भाइयों ब्रेट और ओवन हार्ट जैसा अच्छा नहीं रहा है लेकिन वो एक काफी अच्छी फिगर रहे हैं। रैसलिंग छोड़ने के बाद उन्होंने कुछ शो को प्रमोट किया और ओंटैरियो में रैसलिंग स्कूल खोला। इसके अलावा वो PWMania में आर्टिकल्स भी लिखते थे। उनका चले जाना रैसलिंग बिजनेस के लिए बहुत बड़ा धक्का है।