WWE Raw में Roman Reigns के भाई ने जीता बड़ा मैच, दिग्गज ने आकर हमला करते हुए दिया सरप्राइज 

Ujjaval
WWE Raw में सोलो को बड़ी जीत मिली
WWE Raw में सोलो को बड़ी जीत मिली

Raw: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में एक बार फिर द ब्लडलाइन (The Bloodline) के सदस्य का दबदबा देखने को मिला। पिछले हफ्ते द उसोज़ (The Usos) ने Raw में जीत हासिल की थी और इस हफ्ते सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने अपना दबदबा बनाया। उन्होंने इलायस (Elias) को एक सिंगल्स मैच में हरा दिया। बाद में केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने आकर उन्हें धराशाई किया।

WWE Raw में सोलो सिकोआ ने फेमस सुपरस्टार को हरा दिया

Raw के आखिरी एपिसोड में सोलो सिकोआ ने बैकस्टेज इलायस की बुरी हालत कर दी थी। इसी वजह से वो टैग टीम चैंपियनशिप मैच नहीं लड़ पाए थे और केविन ओवेंस ने उनकी जगह रिडल का साथ दिया था। Raw में इस हफ्ते इलायस और सोलो सिकोआ आमने-सामने आए थे। मैच के पहले इलायस ने बैकस्टेज केविन ओवेंस से मदद की मांग की। केविन ने साफ तौर पर इंकार कर दिया था।

इलायस और सोलो सिकोआ का मैच काफी शानदार साबित हुआ। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से अच्छा रहा। दोनों ही डॉमिनेटिंग स्टार्स हैं। इसी वजह से मैच में तगड़े मूव्स देखने को मिले। बीच में सैमी ने इंटरफेयर करने का प्रयास भी किया। हालांकि, इलायस को इससे दिक्कत नहीं आई। इलायस ने लड़ाई जारी रखी लेकिन अंत में सोलो ने उनपर स्पिनिंग सोलो मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की।

मैच के बाद रोमन रेंस के भाई ने अटैक जारी रखा। उन्होंने इलायस पर किक्स लगाई और फिर समोअन स्पाइक मूव दिया। बाद में उन्होंने स्टील चेयर को इलायस के चेहरे पर रखा और हीप अटैक मूव लगाने का निर्णय लिया। वो इसके लिए आगे बढ़े लेकिन इतनी देर में केविन ओवेंस ने आकर उनपर स्टनर लगा दिया।

ओवेंस के मूव को देखकर सोलो चौंक गए और सैमी रिंग के बाहर हो गए। इलायस खड़े हुए और ओवेंस के कंधे पर हाथ रखा। उन्हें लगा कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन उन्हें बचाने के लिए आए थे। हालांकि, ओवेंस ने इलायस पर ही स्टनर लगा दिया। सोलो रिंग में आकर लड़ना चाहते थे लेकिन सैमी ने उन्हें रोका। जल्द ही सोलो सिकोआ और केविन ओवेंस के बीच मैच हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now