WWE SmackDown के मेन इवेंट में Roman Reigns के भाई ने दुश्मन को किया धराशाई, The Bloodline के लिए बढ़ा सिरदर्द

Ujjaval
WWE SmackDown का मेन इवेंट शानदार रहा
WWE SmackDown का मेन इवेंट शानदार रहा

Solo Sikoa vs Sami Zayn: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का मेन इवेंट काफी तगड़ा साबित हुआ। इस शो के लिए पहले ही WWE ने सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के बीच मैच का ऐलान कर दिया था। यह मैच मेन इवेंट में देखने को मिला था और फैंस को यह काफी पसंद आया। मैच के बाद भी जबरदस्त बवाल मचा और फैंस खुश होकर घर गए।

रोमन रेंस शो का हिस्सा बने थे और वो कोडी रोड्स के साथ शुरुआत में नज़र आए थे। बाद में ट्राइबल चीफ कुछ बैकस्टेज सैगमेंट्स में दिखाई दिए। उन्होंने जिमी उसो को सोलो सिकोआ के मैच के दौरान रिंगसाइड पर रहने के लिए कहा था। जिमी ने कुछ ऐसा ही किया। मेन इवेंट मैच से पहले सोलो और सैमी दोनों ही सुपरस्टार्स ने एंट्री की।

Solo Sikoa vs Sami Zayn is ON NOW! #Smackdown https://t.co/3Tjo3uTj4c

मैच शुरू होने से पहले ब्रॉल देखने को मिल गया। इस दौरान सैमी का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने सालो और जिमी की हालत खराब कर दी। बाद में यह मैच शुरू हुआ और दोनों ही स्टार्स ने शानदार मूव्स का प्रदर्शन किया। सिकोआ ने हमेशा ही तरह डॉमिनेंट अंदाज में मैच लड़ा। बीच में सैमी ने कई अच्छे मूव्स लगाए लेकिन सोलो ने हार नहीं मानी।

पूर्व NXT चैंपियन ने रोमन रेंस के भाई को हैलुवा किक लगाने के लिए सेटअप किया। इस दौरान जिमी उसो ने इंटरफेयर करके सोलो को बचाया। सोलो ने इस इंटरफेरेंस का फायदा उठाया और सैमी पर अपना फिनिशर समोअन स्पाइक लगा दिया। इसी के साथ उन्होंने पिन करते हुए बड़ी जीत अपने नाम की और सैमी को धराशाई किया।

Solo Sikoa beats Sami Zayn #Smackdown https://t.co/ibjefnnwpZ

WWE SmackDown में मैच के बाद मचा जबरदस्त बवाल

मैच के बाद सोलो सिकोआ और जिमी उसो ने मिलकर ज़ेन पर अटैक किया। सोलो सिकोआ स्टील चेयर लेकर रिंग में आए और सैमी की गर्दन पर लगा दिया। वो समोअन स्प्लैश देने वाले थे लेकिन जिमी ने यह मूव लगाने का निर्णय लिया। सैमी ने वापसी की और सोलो पर स्टील चेयर फेंकी। उन्होंने जिमी को हैलुवा किक दी और सोलो के रिकवर करने से पहले सैमी फैंस के बीच से चले गए। सैमी ने रोमन रेंस और द ब्लडलाइन का सिरदर्द बढ़ा दिया है।

Solo Sikoa is making an example out of Sami Zayn #SmackDown https://t.co/gERIX5RziC

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment