WWE SmackDown के ऑफ-एयर होने के बाद क्या हुआ, जानिए किसके खिलाफ हुआ Roman Reigns के भाइयों का मैच?

smackdown off-air
SmackDown के ऑफ-एयर होने के बाद क्या हुआ?

SmackDown: WWE SmackDown के हालिया एपिसोड के मेन इवेंट में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) पर अटैक कर दिया था और साथ ही उन्हें एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भी चैलेंज किया। वहीं शो के अंत से पूर्व दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला।

Ad

SmackDown के ऑफ-एयर होने के बाद सोलो सिकोआ और जिमी उसो ने टैग टीम मैच में द गुड ब्रदर्स का सामना किया और बड़ी जीत भी दर्ज की। इसके अलावा ब्रे वायट ने स्ट्रीट फाइट में एलए नाइट पर धमाकेदार जीत दर्ज करने में सफलता पाई।

शो में इसके अलावा भी कई धमाकेदार मैच देखे गए और Elimination Chamber 2023 का शानदार तरीके से बिल्ड-अप करने की कोशिश की गई। वहीं ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते जे उसो की गैरमौजूदगी को लेकर भी ट्राइबल चीफ चिंतित दिखाई दिए।

youtube-cover
Ad

youtube-cover
Ad

WWE SmackDown ने Elimination Chamber 2023 में धमाकेदार एक्शन देखे जाने के संकेत दिए

Elimination Chamber 2023 में आखिरकार सैमी ज़ेन को रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलेगा। आपको याद दिला दें कि Royal Rumble 2023 में द ब्लडलाइन ने ज़ेन और उनके रियल लाइफ फ्रेंड, केविन ओवेंस को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था।

सैमी ज़ेन के दिमाग में अभी केवल बदले की भावना उमड़ रही होगी और वो किसी भी हालत में ट्राइबल चीफ को सबक सिखाकर नए चैंपियन बनना चाहेंगे। आपको बता दें कि WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर पर जीत के बाद से ही रोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बने हुए हैं।

Ad

Royal Rumble 2023 में दूसरी ओर ब्रे वायट ने एलए नाइट के खिलाफ माउंटेन ड्यू पिच ब्लैक मैच लड़ा। ये WrestleMania 37 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ हार के बाद वायट का WWE में पहला मैच रहा। Royal Rumble में वायट विजयी रहे, वहीं इस हफ्ते SmackDown की बात करें तो कंपनी ने वायट और Uncle Howdy के साथ आने के एंगल को भी टीज़ कर कुछ बड़ा होने के संकेत दिए हैं। इससे फैंस के अंदर अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड को लेकर उत्सुकता जरूर बढ़ गई होगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications