"मैं चैंपियनशिप ब्लडलाइन में वापस लेकर आऊंगा"- WWE SummerSlam से पहले ट्राइबल चीफ ने भरी हुंकार, जीत का दावा करके मचाई सनसनी

WWE SummerSlam 2024 से पहले कोडी रोड्स के विरोधी ने कही बड़ी बात (Photos: WWE.com)
WWE SummerSlam 2024 से पहले कोडी रोड्स के विरोधी ने कही बड़ी बात (Photos: WWE.com)

Solo Sikoa on his SummerSlam match: WWE सुपरस्टार सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने अपने समरस्लैम (SummerSlam 2024) विरोधी कोडी रोड्स को एक संदेश भेजा है। नए ट्राइबल चीफ सोलो सिकोआ ने WWE के सबसे बड़े बेबीफेस के खिलाफ SummerSlam 2024 में मैच से पहले बड़ा बयान देते हुए अपनी जीत का दावा ठोकते हुए सनसनी मचा दी है।

सोलो हालिया SmackDown एपिसोड में जेकब फाटू और टामा टोंगा द्वारा DIY के जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा को हराकर WWE टैग टीम चैंपियन बनने के बाद बैकस्टेज जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने कैमरे को देखकर कुछ बातें की। इसमें उन्होंने द ब्लडलाइन के टैग टीम चैंपियन बनने की बात की।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चूंकि अब टैग टीम चैंपियनशिप द ब्लडलाइन के पास आ गई है, तो वह SummerSlam 2024 में कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को भी ग्रुप का हिस्सा बना देंगे। इसके साथ ही उनके ग्रुप के अन्य मेंबर्स भी साथ नजर आए। सोलो ने कहा,

"मैंने वह किया, जो मैंने कहा था कि मैं करने वाला हूं और वह है WWE टैग टीम चैंपियनशिप को द ब्लडलाइन में वापस लाना। SummerSlam 2024 में मैं अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल को भी द ब्लडलाइन में वापस ले आऊंगा, जहां उसकी जगह है।"

WWE SummerSlam 2024 में सोलो सिकोआ और कोडी रोड्स के बीच में होगा मुकाबला

SummerSlam 2024 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स का मुकाबला सोलो सिकोआ से होने वाला है। यह मैच 17 जुलाई (भारत में 18 जुलाई) को घोषित किया गया था। इस मैच को पहले तो बेहद नॉर्मल ही तरीके से करने का प्लान था लेकिन हालिया SmackDown एपिसोड में इसमें बदलाव हुआ था।

इस एपिसोड में कोडी रोड्स ने एक ब्लडलाइन रूल्स मैच वाली चुनौती को स्वीकार कर लिया था। इसके चलते अब यह मैच इसी आधार पर लड़ा जाएगा। कोडी रोड्स के SummerSlam 2024 विरोधी सोलो सिकोआ के लिए मेन रोस्टर पर यह पहला सिंगल्स चैंपियनशिप मैच है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या सोलो इस मैच को अकेले जीत पाते हैं, फिर हमें द ब्लडलाइन का दखल देखने को मिलेगा या कोई चौंकाने वाला पल इस मैच के दौरान देखने को मिलने वाला है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now