WWE: WWE Money in the Bank 2023 में हार के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने बीते सप्ताह स्मैकडाउन (SmackDown) में द उसोज़ (The Usos) को बुरी तरह पीटा था। इस अटैक के कारण जिमी उसो (Jimmy Uso) को अस्पताल भी ले जाना पड़ा था। वहीं अब सिकोआ ने सोशल मीडिया पर जे उसो (Jey Uso) को चेतावनी दी है।जिमी उसो संभव ही कुछ समय के लिए इन-रिंग कम्पटीशन से बाहर हो सकते हैं, लेकिन सिकोआ ने इंस्टाग्राम पर अपनी जे उसो पर हमला करते हुए तस्वीर शेयर की है। इसके अलावा उन्होंने गुस्से वाला इमोजी शेयर करते हुए जे को चेतावनी भी दी है।WrestleSR@wrestle_srSolo Sikoa puts Jey Uso on notice Solo Sikoa puts Jey Uso on notice 😤 https://t.co/MgdlBV00e3WWE दिग्गज Tommy Dreamer के अनुसार भविष्य में Solo Sikoa vs Roman Reigns मैच संभवWWE में पिछले कुछ महीनों में ऐसे संकेत मिलते रहे हैं कि भविष्य में सोलो सिकोआ भी Roman Reigns को धोखा दे सकते हैं। वहीं अब दिग्गज रेसलर टॉमी ड्रीमर ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि फ्यूचर में ट्राइबल चीफ और सोलो सिकोआ रिंग में एक-दूसरे का सामना करते हुए नज़र आ सकते हैं।द उसोज़ के ब्लडलाइन छोड़ने के बाद रोमन रेंस के पास सोलो सिकोआ के रूप में एकमात्र रेसलिंग पार्टनर बचा है। Busted Open Radio पॉडकास्ट पर ड्रीमर ने कहा कि सिकोआ के किरदार को एक अलग लेवल पर पहुंचाने की कोशिश की जा रही है और कुछ समय बाद वो भी खुद को ट्राइबल चीफ से अलग कर सकते हैं।ड्रीमर ने कहा:"सोलो सिकोआ के किरदार को अलग लेवल पर पहुंचाया जा रहा है और ये मत भूलिए कि वो भी रोमन के भाई हैं। हां, वो उम्र में सबसे छोटे हैं लेकिन अगर भविष्य में ब्लडलाइन मेंबर्स का एक और मैच हुआ तो उसमें उनकी अलग भूमिका रहेगी। ये अब एक राजगद्दी हासिल करने की लड़ाई बनती जा रही है। मैं इस किरदार में जे या जिमी उसो को देखना पसंद करूंगा, लेकिन सच कहूं तो उस लीडर के तौर पर सोलो सिकोआ को बिल्ड किया जा रहा है और वो WrestleMania में राजगद्दी हासिल कर सकते हैं।"Public Enemies@TheEnemiesPE3Solo Sikoa finna be the one to beat Roman Reigns and end this historic run. There’s no doubt in my mind right now #SmackDown4410330Solo Sikoa finna be the one to beat Roman Reigns and end this historic run. There’s no doubt in my mind right now #SmackDown https://t.co/LgsTAH67i0