Bronson Reed Sent Four Word Message: WWE Survivor Series 2024 ऐतिहासिक रहा। शो में तगड़े मुकाबले देखने को मिले। मेन इवेंट में ब्लडलाइन WarGames मैच हुआ। मैच में मौजूद सभी सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया। अंत में रोमन रेंस (Roman Reigns) की टीम ने सोलो सिकोआ की टीम के ऊपर जबरदस्त जीत हासिल की। सोलो की तरफ से जेकब फाटू और ब्रॉन्सन रीड ने अच्छा एक्शन दिखाया। हालांकि, दोनों की मेहनत ज्यादा काम नहीं आई। खैर अब मॉन्स्टर रीड ने चार शब्दों का एक संदेश दिया है।
कुछ हफ्ते पहले SmackDown में आकर ब्रॉन्सन रीड ने बवाल मचाया था। उन्होंने रोमन रेंस को धराशाई किया और नई ब्लडलाइन में शामिल हुए। सिकोआ ने ऐलान किया कि वो ब्लडलाइन WarGames मैच का हिस्सा भी रहेंगे। रीड की वजह से नई ब्लडलाइन की ताकत और दोगुनी हो गई। रोमन रेंस की टीम में सीएम पंक शामिल हुए। पॉल हेमन ने उनकी वापसी कराई। हेमन के कहने पर ही पंक ने असली ब्लडलाइन की मदद की।
X पर ब्रॉन्सन रीड ने ब्लडलाइन WarGames मैच में केज के ऊपर से लगाए गए खतरनाक सुनामी मूव को याद किया। वो इस मूव को टेबल पर पड़े रोमन रेंस को लगाने वाले थे लेकिन सही वक्त पर उन्हें सीएम पंक ने हटा दिया था। रीड का दांव उनके ऊपर ही भारी पड़ा। रीड ने कहा,
'मैं अपना सब कुछ झोंक देता हूं।'
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने दी थी अहम जानकारी
ब्लडलाइन WarGames मैच में ब्रॉन्सन रीड को इंजरी भी आ गई थी। ट्रिपल एच ने इस बात की पुष्टि की थी। उन्होंने ये भी बताया कि रीड कुछ हफ्तों तक WWE टीवी पर नज़र नहीं आएंगे। रीड पिछले कुछ महीनों से लगातार अच्छा काम कर रहे हैं। एक खतरनाक मॉन्स्टर के रूप में वो सामने आए हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस के साथ उनकी राइवलरी शानदार रही थी। नई ब्लडलाइन में शामिल होने के बाद तो वो और खूंखार हो गए। अब देखना होगा कि उनकी वापसी कब तक होगी। एक बात तय है कि ट्रिपल एच और उनकी टीम ने रीड के लिए अच्छा प्लान बनाया होगा। उन्हें बड़ा पुश भी दिया जा सकता है।