पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन को चीटिंग से हराने के बाद Roman Reigns के भाई की पहली प्रतिक्रिया सामने आई, 2 शब्दों में कही बड़ी बात

solo sikoa kevin owens
केविन ओवेंस पर जीत के बाद सोलो सिकोआ की पहली प्रतिक्रिया

WWE: WWE में पिछले कई हफ्तों से द ब्लडलाइन (The Bloodline) के सामने सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) की जोड़ी बड़ी चुनौती बनकर खड़ी हुई है। वहीं रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने ओवेंस पर बड़ी जीत हासिल की थी। अब सिकोआ ने इंस्टाग्राम के जरिए द प्राइज़फाइटर को संदेश भेजा है।

Raw की बड़ी जीत के बाद सोलो सिकोआ ने केविन को धराशाई करने की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा:

"समस्या हल हो गई है।"
Problem Solved by The Enforcer .@WWESoloSikoa https://t.co/H9kDXbxMSI

आपको याद दिला दें कि Raw में सोलो सिकोआ ने केविन ओवेंस पर जीत के बाद द उसोज़ के साथ मिलकर पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को बुरी तरह पीटने की कोशिश की थी। मगर सैमी ज़ेन और मैट रिडल ने ओवेंस के बचाव में बाहर आकर द ब्लडलाइन मेंबर्स को वहां से भगाया था।

WWE में सोलो सिकोआ की अनोखी स्ट्रीक का अंत होने से खुश नहीं थे रेसलिंग दिग्गज कॉनन

सोलो सिकोआ ने Clash at the Castle 2022 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच में रोमन रेंस की मदद के लिए एंट्री लेकर अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। सिकोआ को उसी समय से मजबूत दिखाया जा रहा है और इस दौरान उन्होंने पिन ना होने की स्ट्रीक कायम की थी। मगर WrestleMania 39 से पूर्व कोडी रोड्स उन्हें मेन रोस्टर पर पिन करने वाले पहले सुपरस्टार बने थे।

K100 पॉडकास्ट पर रेसलिंग दिग्गज कॉनन ने सिकोआ की स्ट्रीक टूटने पर नाराजगी जताते हुए कहा:

"मैं इस बारे में एक तरीके से नहीं सोच पा रहा। मुझे लगता है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया जिससे दिखा सकें कि रोमन रेंस के खिलाफ कोडी रोड्स की जीत संभव है। मुझे समझ नहीं आता कि क्या सिकोआ की स्ट्रीक केवल इसीलिए बिल्ड की गई थी जिससे उन्हें कोडी के खिलाफ हार के लिए बुक किया जा सके। मैं स्टोरीलाइन को बुक कर रहा होता तो उनकी स्ट्रीक को जारी रखता और आगे चलकर उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ बुक करता।"
Maybe the hardest entrance in WWE rn#WWERAW https://t.co/W9zApJukuN

मैट रिडल ने हाल ही में WWE में वापसी की है और अब सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस का साथ देते नज़र आ रहे हैं। इस स्टोरीलाइन को देखते हुए ऐसा प्रतीत होने लगा है जैसे Backlash 2023 के लिए द ब्लडलाइन vs ज़ेन, ओवेंस, रिडल 6-मैन टैग टीम मैच बुक किया जा सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment