PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार मॉन्स्टर एबिस ही एकमात्र रैसलर नहीं हैं, जिन्होंने हाल ही में इम्पैक्ट रैसलिंग को छोड़ा है। उनके अलावा पूर्व एक्स डिवीजन चैंपियन सोंजय दत्त ने भी कंपनी को छोड़ दिया है। सोंजय दत्त ने अक्टूबर 2003 में इम्पैक्ट रैसलिंग में डेब्यू किया और ज्यादातर समय वो एक्स डिवीजन में ही लड़ते हुए नजर आए। इसके अलावा वो जे लीथल के साथ टैग टीम के रूप में भी काम कर चुके हैं।
सोंजय दत्त को 2008 में TNA में जे लीथल के खिलाफ शानदार फिउड में शामिल किया गया था। हालांकि जल्द ही वो स्टार्स के लिए जॉबर का किरदार निभाने लगे और 2009 में उन्होंने कंपनी को छोड़ दिया। दत्त ने इसके बाद इम्पैक्ट रैसलिंग में 2012 और 2013 में थोड़े समय के लिए वापसी की, लेकिन अंत में 2017 में पूरी तरह से रोस्टर का हिस्सा बन गए।
सोंजय दत्त को सबसे ज्यादा सर्वश्रेष्ठ एक्स डिवीजन रैसलर के तौर पर जाना जाता है, जो मई 2017 से पहले एक्स डिवीजन चैंपियनशिप को जीतने में कामयाब नहीं हुए। सोंजय दत्त भारतीय मूल के अमेरिकी रैसलर हैं।
PWInsider के अनुसार दत्त ने एबिस के साथ इम्पैक्ट रैसलिंग को छोड़ दिया है। ईमेल के जरिए इस बात की जानकारी रैसलर्स को दी गई है। इसके साथ ही एबिस और दत्त WWE का हिस्सा बन सकते हैं। इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने इम्पैक्ट रैसलिंग को छोड़ने का कारण यह भी है कि उन्हें बेहतर ऑफर मिल रहा है।
जहां तक उम्मीद है सोंजय दत्त WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं, तो वो क्रिएटिव या फिर प्रोड्यूसर के किरदार में ही नजर आ सकते हैं। हालांकि इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि वो NXT या फिर क्रूजरवेट डिवीजन में एक्टिव टैलेंट के तौर पर शामिल हो जाए।
Get WWE News in Hindi here
Published 24 Jan 2019, 13:34 IST