इंपैक्ट रैसलिंग के बड़े बदलावों पर बोले सुपरस्टार सोंजय दत्त

इस हफ्ते हमें X-डिवीजन के चैंपियन सोंजय दत्त, बिग जॉन गैबुरिक और स्काट डी अमोरे के आने से काफी खुशी मिली। GFW की क्रिएटिव टीम के तीनो मेंबर्स जो कि ब्रांड को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं के आने से हमारा मान बढ़ गया था। हमको कंपनी द्वारा पहले से यह कहा गया था कि हम जेफ जैरेट के 'लीव ऑफ एबसेंस' के सेंसटिव मुद्दे पर कोई बात ना करें और हमें GFW क्रिएटिव के सफर के विभिन्न बातों पर बात करने को कहा गया था।


1-ब्रूस प्रीचर्ड को डेस्टीनेशन X से निकाले जाने के पीछे क्या कारण था? क्या प्रीचर्ड अभी भी कंपनी के साथ पीछे से जुड़े हुए हैं? सोंजय दत्त-

ब्रूस प्रीचर्ड मुख्य रूप से ऑन एयर टैलेंट थे। मुझे लगता है कि एक क्रिएटिव टीम के रूप मे हम वास्तव मे प्रीचर्ड के साथ काम करने के लिए सोच सकते हैं और हम उस चीज के लिए देखेंगे जिससे कि हम आगे बढ़ सकें या फिर जिस चीज को हम अपने क्रिएटिव प्लान मे ना रखना चाहें। हम हमेशा आगे बढ़ने के लिए जैफ के पदचिन्हों, सुझावों और उनके माइंडसेट को देखेंगे। हमारे पास काफी बड़ा लक्ष्य है जिसको हम पाना चाहते हैं और हमे लगता है कि यह पोस्ट बाउंड की तरफ से टीवी पर ख्याति लाएगा जो कि आने वाला है।


2- रे मिस्टेरियो के बाउंड ऑफ ग्लोरी मे हिस्सा लेने की अफवाहों मे कोई सच्चाई है ? जॉन गैबुरिक-

इसके बारे मे मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैं इस चीज को लेकर आश्वस्त हूं कि हम यहां जो कर रहे हैं इसके लिए कई लोगों से बात की है जिनको कि इसका हिस्सा बनते देखना हमे अच्छा लगेगा। रे अपने जेनरेशन के बेहतरीन रैसलर रहे हैं तो अगर कभी ऐसा मौका आया कि रे उपलब्ध हों तो हम इस मौके को जरूर भुनाना चाहेंगे लेकिन अभी तक रे के साथ कोई भी बात पक्की नही हुई है।


3- हमने हाल ही मे हमने ट्रेवर ली का इंटरव्यू लिया है और उन्होने कहा है कि वो X-डिवीजन के आदमी नही हैं लेकिन वह आदमी हैं जो X-डिवीजन मे है। जिस तरह का एथेलेटिज्म सुपरस्टार जॉनी लाते हैं तो क्या आप इन दोनो मे कोई अंतर देखते हैं? सोंजय दत्त-

मेरे हिसाब से प्रो रैसलिंग में हमेशा डिवीजन होते हैं। मेरे हिसाब से प्रत्येक डिवीजन के लिए अलग-अलग बेल्ट होते हैं। मै सोचता हूं कि यह सोचना कि एक आदमी एक डिवीजन से दूसरे डिवीजन मे नहीं जा सकता काफी पुराना आइडिया होगा। आपके पास एक इंसान था मैट सिडल जिसने कि बॉबी लैशली जैसे इंसान को हराया। ऐसी चीजों को ही हम हिट करना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य एक टैलेंट के एक ऐसे ग्रुप को लाना है जिसे कि हम रोल के हिसाब से बदल सकें और जिससे कि हम एक कंपनी चला सकें। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- नीरज पाण्डेय