सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया और WWE ने आज इस बात का एलान किया कि इस रविवार 25 जून से हिंदी टीवी के बेस्ट एक्शन और एंटरटेनमेंट चैनल सोनी मैक्स पर 6 से 8 बजे तक WWE संडे धमाल आएगा, जिसमें WWE के फ्लैगशिप प्रोग्राम रॉ और स्मैकडाउन आएंगे। WWE संडे धमाल को फेमस टीवी स्टार सलील आचार्या और मडोना टिसेरिया होस्ट करेंगे और इसमें लोकल इंडियन फैंस को हर हफ्ते WWE के शो रॉ और स्मैकडाउन की जानकारी मिलेगी।
फैंस WWE संडे धमाल से सोशल मीडिया के जरिए एक सैगमेंट डिबेट ऑफ द वीक से जुड़ सकते हैं। दर्शक अपनी राय फेसबुक और ट्विटर के जरिेए भी दे सकते हैं और बेस्ट पोस्ट होगा, उसे ऑन एयर पोस्ट किया जाएगा। वीकली शो में सवाल भी पूछे जाएंगे, जिसे जीतकर फैंस WWE मर्चैंडाइज जीत सकते हैं। स्पोर्टस की दुनिया और बॉलिवुड के WWE फैंस भी स्पेशल गेस्ट के तौर पर आएंग। WWE संडे धमाल पहले आने वाले रॉ संडे धमाल को रिपलेस करेगा और यह सोनी मैक्स पर हिंदी में और इंग्लिश में टेन 1 और टेन 1 HD पर रविवार को 10 बजे आएगा। मिस्टर नीरज व्यास, सीनियर EVP और हैड. मैक्स क्लस्टर ऑफ चैनल सब टीवी और SPN "WWE के फैंस हर जगह है और फैंस इसे काफी पसंद भी करते हैं। सोनी मैक्स एक एक्शन टीवी चैनल है और इसी वजह से एक्शन को प्रमोट करने के लिए हम WWE संडे धमाल को हमारे चैनल पर टेलिकास्ट करेंगे। WWE का भारत के साथ अनोखा रिश्ता है और हमें पूरी उम्मीद है कि सब इसको काफी एंजॉय करेंगे।" मिस्टर शीतेश श्रीवास्तव, वाइस प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर WWE इंडिया "हम सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के साथ करार करके काफी खुश है और हम अब लोकल फैंस तक उनके पसंदीदा सुपरस्टार्स को लेकर आएंगे। WWE संडे धमाल इंडिया में हमारी फैन बेस को काफी मजबूज करेगा और फैंस खुद को रॉ और स्मैकडाउन से ज्यादा जुड पाएंगे।"