WWE सुपरस्टार्स के 5 खास रिकार्ड्स जिनके बारे में जानकर आप हैरानी में पड़ जाएंगे
Advertisement
प्रोफेशनल रैस्लिंग बेहद खास है, इसे कोई कम आंकने की गलती नहीं की जा सकती है। सबसे बड़े रैस्लिंग इवेंट होने के कारण WWE मीडिया के आकर्षण का मुख्य केंद्र बना होता हैं। WWE के इवेंट्स को अच्छी खासी मीडिया अटैंशन मिलती है।
केवल इतना ही नहीं, WWE के रैसलर्स ने कई जगह अपनी छाप छोड़ी है। कई लेखक बनकर अपनी किताब लिखते हैं तो कई हॉलीवुड में जाकर काम करते हैं।
इसी तरह WWE स्टार्स ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं, ये रहे उनमें से कुछ खास रिकॉर्ड:
#1 न्यूयॉर्क बेस्ट सेलर
प्रोफेशनल रैसलर्स के पास कुछ मजेदार कहानियां होती है, आपको सुनाने के लिए। रैस्लिंग बिज़नस इस तरह से काम करती है, जैसे हर एक रैसलर के साथ कुछ न कुछ खास घटता ही है। और जब ये सब कहानियां एक किताब के ज़रिये लोगों तक पहुँचती है तो सब इसे उत्सुकता से पढ़ते हैं। अपनी जीवनी लिख कर कई सुपरस्टार्स प्रसिद्ध हुए।
मिक फॉली कई बार न्यूयॉर्क के बेस्ट सेलर रह चुके हैं। उनकी किताब मैंने खुद पढ़ी है और ये कह सकता हूं की वे बड़े अच्छे तरीके से कहानी सुनाते हैं। वहीँ क्रिस जेरिको का कहानी सुनाने का अपना अगल अंदाज है। क्रिस जेरिको भी न्यूयॉर्क के बेस्ट सेलर हैं। ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन ने जो लेडेन के साथ मिलकर किताब लिखी, वें भी कुछ हफ़्तों तक न्यूयॉर्क के बेस्ट सेलर रहे हैं।