WWE ने जब सर्वाइवर सीरीज के लिए जिंदर महल और ब्रॉक लैसनर के मैच का एलान किया था, तो हर किसी के दिमाग में यह बात थी कि आखिर किस तरह से कंपनी इस मैच को बुक करेगी। हालांकि F4WOnline ने इस बात की पुष्टी की है कि WWE सर्वाइवर सीरीज में इन दोनों के मैच में एक स्पेशल गेस्ट रेफरी को लाने का मन बना चुकी है। सर्वाइवर सीरीज WWE के टॉप 4 बिग पीपीवी में से एक है और रैसलमेनिया के बाद कंपनी का यह सबसे सफल पीपीवी भी है। लैसनर और रोमन रेंस के बीच अगले साल रैसलमेनिया में मैच से पहले कंपनी ने लैसनर को जिंदर महल के खिलाफ बुक किया। सर्वाइवर सीरीज के लिए तैयारी तेज हो रखी है और हाल ही में एक पोस्टर सामने आया, जिसमें यह बात साफ हुई थी कि जॉन सीना सर्वाइवर सीरीज में इस मैच के लिए रेफरी की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि F4WOnline ने भी इस बात की पुष्टी की है कि जॉन सीना को टेक्सस में होने वाले महाइवेंट के लिए जल्द कॉल मिल सकती है। सीना को इस मैच में जोड़कर कंपनी के पास बुकिंग के ऑप्शन काफी खुल जाते हैं। इसके जरिए WWE रैसलमेनिया 34 में जिंदर महल vs जॉन सीना के मैच को भी बुक कर सकती है। पहले यह बात सामने आई थी कि विंस मैकमैहन इस मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी के तौर पर द रॉक या फिर स्टीव ऑस्टिन को देख रहे हैं। हालांकि फ्यूचर को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि जॉन सीना को ही इस मैच की अहम जिम्मेदारी मिलेगी। नो मर्सी के बाद फैंस सीना को सर्वाइवर सीरीज में रेफरी की भूमिका में दख सकते हैं और अगर महल की हार होती है, तो वो आसानी से सीना के ऊपर इसका इलजाम लगा सकते हैं। हालांकि इस बात का फैसला स्मैकडाउन में इस हफ्ते जिंदर महल और एजे स्टाइल्स के बीच होने वाले चैंपियशिप मैच के परिणाम पर ही निर्भर करेगा।