Wrestling Observer Radio के हाल ही के एडिशन में डेव मेल्टजर ने बोला है कि अंडरटेकर की वापसी की अटकलें तेज हो रही है लेकिन उनकी रिंग में रिटर्न लगभग नामुमकिन है। अंडरटेकर को रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने रिंग में अपने गीयर रख दिए थे। वहीं कहा जा रहा है कि कुछ सर्जरी के कारण भी डैडमैन को बाहर होना पड़ा है। रैसलिंग ऑर्ब्जवर रेडियो होस्ट डेव मेल्टजर ने अंडरटेकर के एक ओर लास्ट मैच के लिए सवाल किया गया। हालांकि अभी कुछ समय से द डैडमैन के लिए रिंग में वापसी की अफवाहें चल रही है। कयास लगाया जा रहा है कि टेकर का आखिरी मैच फैंस को रोमन रेंस के खिलाफ देखने को मिलेगा, जिन्होंने उनको रिटायर के लिए मजूबर किया था। हालांकि अंडरटेकर की वापसी के लिए डेव मेल्टजर इंकार कर रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि टेकर का बॉडी शेप अच्छा नहीं है साथ ही उन्हें कई सारी सर्जरी करवानी है उसके बाद शायद डैडमैन रिंग में आए। मेल्टजर के मुताबिक "हां वो आ सकते हैं " लेकिन सिर्फ रोमन रेंस के लिए रैसलमेनिया में लौटना ये शायद सही नहीं होगा। रैसलमेनिया में शायद वो वापसी कर सकते हैं लेकिन उसकी उम्मीदें कम है। टेकर का संन्यास लेने के पीछे बड़ा कारण था। "उन्होंने पहले तय कर लिया था लेकिन फिर वापसी की, उन्होंने रैसलिंग की। साबित किया कि वो रैसलिंग कर सकते हैं, काफी सुपरस्टार्स रिटायर के बाद भी आते हैं, लेकिन सवाल है कि क्या वो रिटायरमेंट के तुरंत बाद आ जाएंगे। मुझे नहीं लगता " मेल्टडर ने साफ किया है कि अंडरटेकर और बिग डॉग का मुकाबला एक बार फिर से होना काफी नामुमकिन दिख रहा है। खैर, डैडमैन फिलहाल रिटायर है, लेकिन समरस्लैम में उनकी वापसी की अफवाहें तेज हो रही है। देखना होगा कि क्या पीपीवी में होने वाले ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस , समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दखल देते है या नहीं।