Wrestling Observer Live के हालिया एपिसोड के दौरान ब्रायन अल्वारेज़ ने बताया कि विंस मैकमैहन अभी तक फैसला नहीं ले पाए हैं कि नो मर्सी के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का नतीजा किसके पक्ष में रखें।
ब्रायन अल्वारेज ने आगे बोलते हुए कहा कि शायद विंस मैकमैहन इस मैच के फैसले के बारे में पीपीवी से थोड़े समय पहले निर्णय लेंगे। उन्होंने बैटिंग करने वालों को सलाह देते हुए कहा, "विंस आखिरी समय पर मैच को लेकर फैसला करेंगे। ऐसे में अगर आप मैच के फैसले को लेकर अभी से पैसा लगाने वाले हैं, तो सावधान रहें। ये मैच एक टॉप सीक्रेट फिनिश स्टाइल वाला मैच हो सकता है।"
ये बात सामने आने के बाद फैंस असमंजस में हैं कि ब्रॉक लैसनर अपना खिताब बचाकर रखेंगे या फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन पहली बार WWE के टॉप खिताब को हासिल कर लेंगे।
स्पोर्ट्सकीड़ा के फीचर राइट बिली भट्टी का मानना है कि नो मर्सी में ब्रॉन स्ट्रोमैन के जीतने के काफी चांस हैं और वो WWE रॉ के यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो स्ट्रोमैन कुछ महीनों के लिए चैंपियन बने रह सकते हैं और वो रॉयल रम्बल में ब्रॉक लैसनर के हाथों अपना टाइटल गंवा देंगे।
WWE ने पिछले साल हुए ड्राफ्ट के बाद से ही ब्रॉन स्ट्रोमैन को टीवी पर काफी वक्त दिया है और उन्होंने अपने प्रदर्शन, काम से कंपनी के अधिकारियों समेत फैंस का दिल भी जीता है। उनके चैंपियन बनने की वजह से सभी का फायदा है। द मॉन्स्ट अमंग मैन ब्रॉन स्ट्रोमैन प्रो रैसलिंग के सबसे खतरनाक रैसलरों में से एक बन गए हैं।
अफवाहें पिछले काफी महीने से चल रही है कि रैसलमेनिया 34 में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मैच होगा। रोमन रेंस, लैसनर को हराकर WWE के नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। माना जा रहा है कि लैसनर नो मर्सी के बाद ब्रेक ले लेंगे, ऐसे में स्ट्रोमैन को चैंपियन बनाकर कंपनी अच्छा दाव खेल सकती है, जिससे स्टोरीलाइन में भी नयापन आएगा।
Published 24 Sep 2017, 11:06 IST