WWE रॉ (Raw) के मेन इवेंट में इस हफ्ते बैकी लिंच (Becky Lynch) और लिव मॉर्गन (Liv Morgan) के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। बैकी लिंच ने अंत में चीटिंग के जरिए अपनी Raw विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। बैकी लिंच के फ्यूचर को लेकर अब डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही बैकी लिंच का चैंपियनशिप रन खत्म हो जाएगा। बड़ी बात इस रिपोर्ट में ये कही गई है कि लिव मॉर्गन जल्द ही नई Raw विमेंस चैंपियन बनेंगी।WWE Raw में इस हफ्ते बैकी लिंच और लिव मॉर्गन के बीच हुआ था मैचइस हफ्ते हार के बाद काफी निराश लिव मॉर्गन नजर आईं थी। लिव मॉर्गन को WWE द्वारा अब पुश दिया जा रहा है। अगर लिव मॉर्गन के खिलाफ बैकी लिंच टाइटल हार जाएंगी तो फिर उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं होगा। बैकी लिंच विमेंस डिवीजन की सबसे बड़ी सुपरस्टार हैं। टाइटल अगर उनके पास नहीं भी रहेगा तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा।बैकी लिंच के प्लान को लेकर अभी तक कोई बड़ा खुलासा नहीं हुआ। मैल्टजर ने ये जरूर कह दिया कि WWE द्वारा लिव मॉर्गन को आगे तगड़ा पुश दिया जाएगा। इसका मतलब साफ है कि वो चैंपियन बन जाएंगी।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Were you as disappointed with the match result as this young fan?#WWE #WWERaw4:41 AM · Dec 7, 2021131Were you as disappointed with the match result as this young fan?#WWE #WWERaw https://t.co/Qg0q7gnxdhDay 1 पीपीवी के लिए अभी तक बैकी लिंच के मैच का ऐलान नहीं हुआ है। इस हफ्ते जिस तरह ये मैच खत्म हुआ उससे साफ है कि राइवलरी अभी आगे बढ़ेगी। लिव मॉर्गन एक बार फिर बैकी लिंच को टाइटल के लिए चुनौती दे सकती है। अगर ऐसा होगा तो फिर Day 1 पीपीवी में इन दोनों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। अगर WWE ने अपने प्लान में बदलाव किया तो फिर Day 1 पीपीवी में लिव मॉर्गन नई चैंपियन बन सकती हैं। मैल्टजर ने तो कह दिया कि लिव मॉर्गन ही बैकी लिंच की बादशाहत खत्म करेंगी। अब देखना होगा कि WWE ने इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए क्या प्लान तैयार किया है। रेड ब्रांड के अगले हफ्ते के एपिसोड में काफी चीजें क्लियर हो जाएगी। Day 1 पीपीवी के लिए भी बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया जा सकता है।