PWInsider.com की रिपोर्ट के अनुसार माइक बैनेट और मारिया कैनैलिस इस हफ्ते में लाइव इवेंट के दौरान WWE में अपना डैब्यू कर सकते हैं। इन दोनों कपल को अप्रैल में WWE ने साइन किया था, यह दोनों पहले इम्पैक्ट रैसलिंग में थे। हालांकि WWE ने उन्हें अब तक टीवी से दूर रखा और अब ऐसा लग रहा है, जैसे वो सही समय आ गया है।
मारिया कैनैलिस सबसे पहले रैसलिंग फैंस के सामने 2004 में हुए WWE Diva Search के दौरान आई थीं। 5वां आने के बावजूद उन्हें साइन कर लिया गया और उन्होंने WWE में डैब्यू एक इंटरव्यूअर के तौर पर किया।
2010 में कंपनी से हटने से पहले कई बार रैसलिंग की और इसके बाद उन्होंने रिंग ऑफ ऑनर में नाम कमाया और फिर वो अपने पति बैनेट के साथ इम्पैक्ट में चली गई।
2008 में रिंग ऑफ ऑनर में डैब्यू के साथ ही फैंस के बीच में यह बात शुरु हो गई कि उन्हें WWE में आ जाना चाहिए। एक दशक बाद आखिरकार उन्होंने WWE के साथ करार कर ही लिया।
PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार बैनेट और मारिया ब्लू ब्रांड का हिस्सा होंगे और वो अपने अभियान की शुरुआत लाइव इवेंट के साथ करेंगे।
यह दोनों इस रविवार होने वाले मनी इन द बैंक पीपीवी का हिस्सा बने और क्या पता उनमें से काई लैडर मैच का विजेता बन जाए। इन दोनों को WWE टीवी पर आने का समय आ गया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि वो किस स्टोरीलाइन में नज़र आ सकते हैं।