रोमन रेंस अगले हफ्ते रॉ में आकर समरस्लैम को लेकर कुछ बड़ा एलान करने वाले हैं। Cageside Seats की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले हफ्ते रॉ में आकर रोमन रेंस प्रोमो करेंगे और उस प्रोमो को बीच में ब्रॉन स्ट्रोमैन आकर कट कर देंगे।
2017 की शुरुआत से ही रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच दुश्मनी जारी है। रॉयल रम्बल के दौरान WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को आकर पावरस्लैम देकर चैंपियनशिप हरवाई थी। उसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस का सामना फास्टलेन और पेबैक पीपीवी पर हुआ। लेकिन पेबैक में लगी कोहनी की चोट के कारण स्ट्रोमैन को रिंग से दूर होना पड़ा। चोट की पुष्ठि करते हुए WWE ने जानकारी दी थी कि ब्रॉन स्ट्रोमैन करीब 6 महीने के लिए रिंग से दूर रहेंगे। Cagesideseats.com की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉ में रोमन रेंस पर अटैक करेंगे, जिसके कारण दोनों स्टार्स के बीच ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में मैच देखने को मिलेगा जोकि समरस्लैम तक जा सकता है। ये खबरें इसलिए सामने आई है कि PWInsider ने बताया कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को रैसलिंग करने के लिए क्लीयरेंस मिल गया है। इसका साफ मतलब है कि वो जल्द ही रिंग में लौटने वाले हैं। WWE समोआ जो और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी से काफी खुश नजर आ रही है क्योंकि दोनों ही वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। ऐसे में फिलहाल रोमन रेंस के पास कोई प्रतिद्वंदी नहीं है और ब्रॉन स्ट्रोमैन वापिस एक बार इस बड़ी दुश्मनी को जल्द शुरु कर देंगे। पहली बार हो रहे WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी को कंपनी शानदार बनाना चाहती है। इसके लिए ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच बुक किया जा चुका है। इसके अलावा सैथ रॉलिंस Vs ब्रे वायट, द मिज़ Vs डीन एम्ब्रोज़ और एलेक्सा ब्लिस Vs नाया जैक्स का मैच भी जल्द बुक किया जा सकता है। WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी 9 जुलाई को टैक्सस के अमेरिकन एयरलाइंस सैंटर में होगा। Published 15 Jun 2017, 13:22 ISTWhat will #TheBigDog @WWERomanReigns have to say about the #BiggestEventOfTheSummer @SummerSlam? We'll find out NEXT WEEK on #RAW! pic.twitter.com/xRjTfSUgXh
— WWE (@WWE) June 13, 2017