हम साल के सबसे बड़े शो रैसलमेनिया से चंद दिनों की दूरी पर हैं और WWE यूनिवर्स में खलबली मचाने के लिए WWE ने इस बड़े इवेंट को खराब करने की कोशिश की है। कंपनी द्वारा किए गए एक ट्वीट में शार्लेट फ्लेयर को रैसलमेनिया के बाद दो चैंपियनशिप हाथ में लिए हुए दिखाया गया है। इस ट्वीट को देखने के बाद फैंस खुश नहीं होंगे।इस ग्राफिक के द्वारा यह संकेत देने की कोशिश की गई है कि जब शार्लेट फ्लेयर रैसलमेनिया में रोंडा राउज़ी और बैकी लिंच का सामना करेंगी तो वह रॉ विमेंस चैंपियनशिप जीत सकती हैं। यदि ऐसा होता है तो वह एक ही समय पर कंपनी के दोनों ब्रांड की चैंपियन बन जाएंगी।#WrestleMania spoiler? 🤔🤔 @MsCharlotteWWE pic.twitter.com/vUvkXE3X7l— WWE (@WWE) March 30, 2019यह बात तो साफ है कि कंपनी यह सब अपने सबसे बड़े शो से पहले सरगर्मी बढ़ाने के लिए कर रही है और वह चाहती है कि उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा रिएक्शन प्राप्त हो। फैंस ने लगातार शार्लेट फ्लेयर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है और उन्हें लगातार मिल रहे मौकों पर भी लोगों ने खूब सवाल उठाए हैं। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर सबसे ज़्यादा चौंकाने वाली घटना हुई, जब शार्लेट फ्लेयर को असुका के सामने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मुकाबले के लिए उतारा गया। रैसलमेनिया से मात्र दो हफ्ते पहले शार्लेट ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीत ली, जो किसी के भी समझ में नहीं आ रहा है। शार्लेट की इस जीत के पीछे लोग कई कारणों को बता रहे हैं, लेकिन उनमें से कोई भी श्योर नहीं हैं।कुछ लोगों का मानना है कि यह इसलिए कराया गया है क्योंकि रैसलमेनिया में बैकी लिंच खिताब जीत रही हैं और शार्लेट को पहले से ही खिताब जिता देने के बाद कंपनी की टॉप-4 विमेंस रैसलर्स के पास टाइटल हो जाएगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं