WWE रॉ के अगले पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में कई सारे बड़े मैच होंगे। एंबुलेंस मैच में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की टक्कर होगी। इस मैच के नतीजे को लेकर एक बड़ी ही अहम जानकारी सामने आई है। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों रोमन रेंस की हार होगी और समरस्लैम में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच कोई भी मैच नहीं होगा। जाने माने रैसलिंग जानकार डेव मैल्टजर ने एक स्टोरी छापी थी, जिसके कहा गया था कि रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच होने वाले कथित मेन इवेंट को करीब 8 महीने पहले शिफ्ट कर दिया गया है और अब समरस्लैम में दोनों दिग्गजों का सामना होगा। स्पोर्ट्सकीड़ा के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, डेव मैल्टजर की रिपोर्ट में कतई सच्चाई नहीं है। रिपोर्ट में कही गई कोई भी बात सच नहीं है। इसके मुताबिक WWE ने रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच कराने के बारे में कोई प्लान नहीं बनाया था और ना ही इस बारे में कोई बात हुई थी। इस रिपोर्ट से एक बात साफतौर पर जाहिर होती है कि समरस्लैम में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मैच कराने को लेकर WWE के अधिकारियों के बीच कोई भी बात नहीं हुई है। फिलहाल रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच होने वाले मैच का जो भी परिणाम निकले, लेकिन एक बात तय है कि फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन दोनों स्टार्स की दुश्मनी रॉयल रम्बल के पहले से चली आ रही है, बीच में पेबैक के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन को कोहनी में लगी चोट के कारण दुश्मनी पर थोड़े समय के लिए विराम लग गया था। लेकिन हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी के बाद दोनों एक और बार पीपीवी में टकराने के लिए तैयार हैं। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में होने वाले मैचों की लिस्ट प्री शो: अकीरा टोजावा vs नेविल (c) – क्रूजरवेट चैंपियनशिप