स्पोर्ट्सकीड़ा स्पेशल: ब्रॉन स्ट्रोमैन के WWE में करियर के टर्निंग पॉइंट पर एक नजर

WWE के मौजूदा समय में अगर कोई सबसे बड़ा मॉन्सटर है, तो वो ब्रॉन स्ट्रोमैन ही हैं। रोमन रेंस से लेकर बिग शो तक उन्होंने किसी को भी अपने आगे टिकने नहीं दिया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ब्रॉक लैसनर जैसे शक्तिशाली सुपरस्टार भी उनके आगे फीके नजर आ रहे हैं। 'मॉन्स्टर अमंग मैन' नो मर्सी पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करेंगे और इस मैच में फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है। स्ट्रोमैन को इतनी सफलता एक दम नहीं मिली है और आइए नजर डालते हैं उनके करियर के टर्निंग पॉइंट पर:


WWE में कैसे हुई एंट्री ?
youtube-cover

ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में आने से पहले वो वर्ल्ड स्टॉन्गेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा थे, जहां उनके ऊपर नजर पड़ी पूर्व चैंपियन मार्क हेनरी की और वो ही उन्हें कंपनी में लेकर आए। मेन रोस्टर में डेब्यू करने से पहले वो NXT का अहम हिस्सा रहे और वहां वो पूरे तौर पर डोमिनेटिंग नजर आए। हालांकि उन्हें NXT में आने के एक साल बाद ही उन्हें मेन रोस्टर में जगह मिल गई और वो वायट फैमिली के नए सदस्य बनकर आए। उन्होंने आते ही रोमन रेंस और डीन एंब्रोज के ऊपर जमकर हमला किया।


करियर का टर्निंग पॉइंट
youtube-cover

वायट फैमिली के साथ रहते हुए स्ट्रोमैन खतरनाक जरूर दिखते थे, लेकिन उनकी खुद की कोई पहचान नहीं थी। उन्हें वो पहचान मिली पिछले साल हुए ड्राफ्ट के बाद, जब उन्हें वायट फैमिली से अलग रॉ में रखा गया। इसके बाद उन्हें कुछ हफ्तों तक एक मॉन्स्टर की तरह पुश दिया गया और उन्होंने कई जॉबर्स को मात भी दी। इसके बाद पहले सेमी जेन के साथ फिउड और उसके बाद रोमन रेंस के साथ हुई लंबी दुश्मनी ने उन्हें एक नया मुकाम दिलाया। रेंस के साथ हुई फिउड का ही नतीजा है कि आज हर कोई स्ट्रोमैन का फैन हैं और उन्हें जो भी सफलता मिली है, वो उसके पूरी तरह से हकदार है और यह कहा जाए कि वायट फैमिली से अलग होना उनके करियर का सबसे फायदेमंद फैसला साबित हुआ।