जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच हुए मैच को अगर एक शब्द में कहे तो शानदार। एक ऐसा मैच जिसका इंतज़ार फैंस को पिछले एक दशक से था और जितना हाइप किया गया यह उससे से भी एक कदम आगे निकला। मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू में एक शानदार मैच लड़ने के बाद समरस्लैम में इन्होंने फैंस की अपेक्षा को पूरा किया। दोनों ही सुपरस्टार्स को जुलाई में स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट किया गया। स्टाइल्स और सीना ने सही समय में डिलीवर भी किया। क्राउड़ के लिए इन दोनों के बीच के मैच ने जॉन सीना vs सीएम पंक के मैच को भी पीछे छोड़ दिया। सिर्फ दमदार क्राउड़ ने ही इस मैच को खास नहीं बनाया, बल्कि इन दोनों सुपरस्टार्स ने इस मैच को बड़ा बनाया। शानदार मैच, दमदार मूव्स, काउंटर्स और रेपिड फायर फिनिशर्स ने क्राउड़ को अपने कदमों पर रखा। स्टाइल्स और सीना ने सबका दिल जीता और दिखाया कि वो क्यों वर्ल्ड के बेस्ट रैसलर्स हैं। इन रिंग एक्शन अच्छा था और सबसे अच्छी बात मैच का बिल्ड अप अच्छा था। स्टाइल्स ने लगातार दो AA को काउंटर करते हुए सीना को स्टाइल्स क्लैश दिया और उसके बाद फिनोमिनल फोरआर्म देकर सीना को पिन किया। पूरे विश्व में इस मैच को देखा और सराहा गया, इस मैच के साथ ही एजे स्टाइल्स ने साबित किया कि वो WWE में भी बड़े स्टार ही हैं। मौजूदा WWE वर्ल्ड चैम्पियन एजे स्टाइल्स ने इस बात को साबित किया की वो ही इस प्लेस के फेस हैं। सीना इस मैच में क्लीन तरह से हारे, लेकिन सीना ने इसके बावजूद साबित किया कि वो अभी भी वर्ल्ड के बेस्ट इन रिंग वर्कर हैं। सीना और स्टाइल्स ने एक ड्रीम मैच को और यादगार बना दिया और निश्चित ही इस मैच को WWE के बेस्ट मैचों में जगह दी जाएगी।