पेबैक पे-पर-व्यू में एक शानदार मैच लड़ने के बाद सैमी जेन और केविन ओवंस ने बैटलग्राउंड में अपने पिछले मैच को भी पछाड़ दिया। जो दुश्मनी 2014 में NXT से शुरू हुई, वो इस साल बैटलग्राउंड में जाकर खत्म हुई। इस मैच में रोमांच की कोई कमी नहीं थी और फैंस को काफी मज़ा भी आया। एप्रन पर ब्रेनबस्टर शानदार था और साथ ही में लगातार दिए गए एक्सप्लोडर सुपलेक्स को तो वॉशिंगटन के क्राउड़ ने सराहा। रिंग के अंदर स्टोरी को भी अच्छे से बताया गया और खासकर जिस तरह अंडरडॉग सैमी जेन ने केविन ओवंस के खिलाफ जबरदस्त वापसी की। इस फिउड को खत्म करने के लिए जेन ने ओवंस को दो हैलुवा किक्स दी और मैच अपने नाम किया। क्राउड़ भी इस मैच के दौरान काफी एंटरटेन हुए और उन्होंने हर पल का लुत्फ उठाया। इन दोनों के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला, इन दोनों के लिए एक बात कहीं जा सकती है कि अगर फ्यूचर में यह दोनों टाइटल के लिए आमने सामने होंगे, तो मैच भी इतना ही बड़ा होगा। यह बात अलग है कि जेन को अब तक इतनी सफलता नहीं मिली है, जितनी की फैंस को उम्मीद थी, इसलिए ओवंस के खिलाफ उनके लिए बड़ी जीत थी। ओवंस ने पहले ही फैंस को यह साबित किया हुआ है कि वो रिंग के अंदर कितने अच्छे हैं। निश्चित ही इन दोनों के बीच एक शानदार मैच हुआ और सबसे खास बात इस मैच के साथ इनकी फिउड भी खत्म हुई।